Explore

Search
Close this search box.

Search

29 December 2024 6:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

दो बच्चों सहित पति को छोड़ प्रेमी संग रहने की ज़िद पर अड़ी इस औरत ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा

24 पाठकों ने अब तक पढा

कुंदन कुमार सिंह की रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर: पति व दो छोटे बच्चों को छोडकर प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता लौटी तो ससुराल पक्ष सन्न रह गया। विवाहिता ने पति को छोडकर प्रेमी के संग रहने की इच्छा जाहिर कर दी। विवाहिता व आरोपी युवक को समझाने के लिए सैकडों व्यक्तियों का जमावडा घंटों तक भोपा थाने पर मौजूद रहा।

बता दें कि जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता घर से गायब हो गयी थी। पति ने तहरीर देकर पुलिस से पत्नी की बरामद की गुहार लगाई तो पुलिस ने विवाहिता को प्रेमी संग बरामद कर लिया। मगर विवाहिता ने पति संग जाने से इंकार कर दिया। विवाहिता के दो पुत्र है, जिनमें छोटे बेटे की उम्र मात्र छ माह है। आरोपी प्रेमी ने बताया कि वह सैलून चलाता है। गत पांच वषों से उसके विवाहिता के साथ प्रेम सम्बंध हैं। शादी के पूर्व भी वह गायब हो चुके हैं। माता पिता ने पुत्री की इच्छा के विरूद्ध उसकी शादी भोपा थाना क्षेत्र के कर दी थी किन्तु उसके सम्बंध बदस्तूर कायम रहे। वह अपनी प्रेमिका को अपनाना चाहता है।

विवाहिता का ससुराल पक्ष तथा आरोपी युवक के परिजन दोनों को छोटे बच्चों के भविष्य का वास्ता देकर समझाते रहे। किन्तु दोनों ने किसी भी पक्ष की मानने से इंकार कर दिया। विवाहिता व आरोपी प्रेमी पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए संग रहने की मन्नत कर रहे थे तो ग्रामीण सामाजिक मर्यादाओं का पालन करने की दुहाई दोनों को दे रहे थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़