Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

यूक्रेन में फंसी बेटी की वापसी वतन आने के इंतजार में इस मां को ठग ने बनाया शिकार

16 पाठकों ने अब तक पढा

राधेश्याम पुरवैया की रिपोर्ट

विदिशा। यूक्रेन मे युद्ध की संभावनाओं के बीच फंसी विदिशा की युवती सृष्टि की भारत वापस आने की संभावना तो बन भी नही पाई थी कि वहीं विदिशा में रह रही मां ठगी का शिकार हो गई। दरअसल, पीएमओ कार्यालय का कर्मचारी बनकर किसी ठग ने बेटी को यूक्रेन से वापस लाने के लिए फ्लाइट टिकट दिलवाने के नाम पर बैंक एकाउंट में से 42 हजार रुपए डलवा लिये और दो दिन बीतने के बाद भी टिकट नही मिल पाया जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया था। मामले में कार्रवाई करते हुए अब पुलिस ने ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

विदिशा निवासी वैशाली विल्सन की बेटी सृष्टि यूक्रेन मे रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन अब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की हालत देख मां अपनी बेटी को वापस भारत लाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही थी। ऐसे में एक ठग ने भी मौके का फायदा उठाते हुए मां से 42 हजार रुपए फ्लाइट के टिकट के नाम पर ठग लिए थे।

बता दें कि, ठग ने पीएमओ कार्यालय का नाम लेकर फोन किया था और बेटी को वापस लाने के लिए टिकट करवाने की बात कही थी। परेशान मां ने तुरंत उसके बताए गए एकाउंट मे पैसे डाल दिए थे, लेकिन जब दो दिन बीतने पर भी जब टिकट नहीं मिला तो अब पीड़िता पुलिस से गुहार लगाने पहुंची थी ।

मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले में गंभीरता से कर्रवाई करने का भरोसा दिया था, जिसके बाद अब विदिशा कोतवाली पुलिस ने अपने निरीक्षक आशुतोष सिंह ठाकुर सहित साइबर क्राइम के पुलिस अधिकारी एवं अन्य निरीक्षकों के साथ आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों की टीम गठित की और लोकेशन के आधार पर पता लगाया कि, प्रिंस नाम का आरोपी हरियाणा के गुरुग्राम में हैं जिसने इस ठगी को अंजाम दिया है। विदिशा पुलिस ने फौरन ही हरियाणा पुलिस का सहयोग लेकर संबंधित को सर्च किया और आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर विदिशा ले आई।

फिलहाल, पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि इससे पहले भी इस प्रकार की ठगी कर चुका है और वर्तमान में वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। आरोपी ने बताया कि, वह अपने शौक पूरा करने के लिए इस प्रकार की ठगी का खेल खेल रहा था। इसी के साथ पुलिस ने आरोपी से दो मोबाइल 20000 नगदी भी जब्त की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़