बीरेंद्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत फतेगंज गांव स्थित श्री श्रवण कुमार बीएड एंड डीईएलईडी महाविद्यालय कनाप में मंगलवार को सूक्ष्म शिक्षण कक्षाएं प्रारंभ हुई। प्रशिक्षण के प्रथम दिन में विषय विशेषज्ञ प्रो. आनंद कुमार ने प्रशिक्षुओं को सूक्ष्म शिक्षण के महत्व को विस्तार पूर्वक व्याख्यान किया। प्रो. सतीश कुमार ने बताया की इनके सूक्ष्म शिक्षण प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं को विद्यालय इंटर्नशिप के लिए भेज दिया जाएगा।
कक्षा का निरीक्षण करते हुए कॉलेज अध्यक्ष विपिन कुमार रंजन ने जानकारी दिया कि आज तकनीकी का युग है। इसमें प्रत्येक क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। अध्यापन भी इससे अछूता नहीं है। शिक्षकों को प्रशिक्षित कर उनके शिक्षण-कौशल विकसित करने की सुक्ष्म शिक्षण एक तकनीक है। सूक्ष्म शिक्षण का उद्देश्य शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में छात्र अध्यापकों को प्रभावशाली एवं योग्यतापूर्ण प्रशिक्षण देना है। इसमें विभिन्न शिक्षण कौशलों का अभ्यास सूक्ष्म शिक्षण द्वारा कराया जाता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."