राजकीय बालिका इंटर कॉलेज करतल में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का हुआ सम्मान। प्रांशु सिंह राठौर ने 93.17% अंकों के साथ जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया।
संतोष कुमार सोनी एवं धर्मेंद्र कुमार की संयुक्त रिपोर्ट
करतल(बांदा)। कहते हैं कि यदि किसी बच्चे को जिम्मेदार माता-पिता, संस्कारी परिवेश और योग्य गुरुजनों का साथ मिल जाए, तो सफलता उसकी राह में खुद ब खुद आ खड़ी होती है। कुछ ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, करतल के छात्र-छात्राओं ने, जिन्होंने हाल ही में आए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया।
इसी उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्रों, अभिभावकों, गुरुजनों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने समारोह को गौरवशाली बना दिया।

प्रमुख उपलब्धियां
इस अवसर पर हाईस्कूल परीक्षा में 93.17% अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान हासिल करने वाले प्रांशु सिंह राठौर (पुत्र हुकम सिंह राठौर) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में अन्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं में
यश पांडेय (87.83%) – द्वितीय स्थान, श्याम सेन (86%) – तृतीय स्थान, शनि साहू (84%), आर्यन (79%), गौरी पटेल (74.5%), पिंकी साहू (72.66%) शामिल रहे।
इंटरमीडिएट परीक्षा में आरती (पुत्री तुलसीदास) ने 75.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शिवराज सिंह व धरमपाल ने समान रूप से 72.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान साझा किया।
नीतू (71%), अर्चना (70%) व ऊषा देवी (69%) ने क्रमशः तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रेरणास्रोत बना यह आयोजन
इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि मंच संचालन कर रहे मुकेश सिंह (सहायक अध्यापक) ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों को उत्साहित किया। उन्होंने कहा,
“जुनून चाहिए लक्ष्य पाने के लिए, सपने तो सब देखते हैं बताने के लिए!”
कार्यक्रम के समापन पर प्रांशु सिंह ने असफल छात्रों के लिए प्रेरणास्पद संदेश देते हुए कहा,
“असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो! कमी आखिर कहाँ रह गई, देखो और सुधार करो!”
विशिष्ट उपस्थिति
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या कुमारी सोली, शिक्षिकाएं रेनू, गुड़िया अवस्थी, और शिक्षक सियापति पाल, मुकेश सिंह के साथ-साथ डॉ. संदीप द्विवेदी (फार्मासिस्ट, न्यू पीएचसी करतल), इंजीनियर राजेश कुमार (योग प्रशिक्षक, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय करतल) व अन्य अभिभावकगण मौजूद रहे।
निष्कर्षतः, करतल का यह सम्मान समारोह न केवल छात्रों को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम बना बल्कि शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और मेहनत की महत्ता को भी उजागर किया। ऐसे आयोजन निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते रहेंगे।