google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
महोबा

बुंदेलखंड पत्रकार समागम: कुलपहाड़ में पत्रकारों का महाकुंभ, निष्पक्ष पत्रकारिता का लिया संकल्प

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

संयुक्त मीडिया क्लब ने किया भव्य आयोजन

बुंदेलखंड पत्रकार समागम का कुलपहाड़ में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों और अधिकारियों ने निष्पक्ष पत्रकारिता के महत्व पर चर्चा की। इस अवसर पर 17 पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

महोबा: संयुक्त मीडिया क्लब द्वारा महोबा जनपद के पीतांबरा पैलेस में बुंदेलखंड पत्रकार समागम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों, संपादकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

मुख्य अतिथि हमीरपुर जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती संतराम राजपूत, वरिष्ठ टीवी संपादक अरविंद चतुर्वेदी (दिल्ली), बुंदेली बौछार के संपादक सचिन चौधरी, संपादक श्याम अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश कुशवाहा और अन्य गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिनेश निगम ‘दद्दा’ ने की।

भगवान नारद की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ शुभारंभ

समागम की शुरुआत भगवान नारद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम का संचालन इरफान पठान ने किया और स्वागत भाषण अमित श्रोतिय ने दिया।

मुख्य अतिथियों के विचार

1. जयंती संतराम राजपूत (हमीरपुर जिला पंचायत अध्यक्ष):

उन्होंने सभी पत्रकारों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता समाज में न्याय की आवाज बन रही है।

2. अरविंद चतुर्वेदी (वरिष्ठ टीवी संपादक, दिल्ली):

उन्होंने डिजिटल युग में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर प्रकाश डाला और कहा कि डिजिटल माध्यम ने खबरों की गति को तेज कर दिया है।

3. सचिन चौधरी (संपादक, बुंदेली बौछार):

उन्होंने सोशल मीडिया और डिजिटल पत्रकारिता के बीच के अंतर को समझने की आवश्यकता पर बल दिया।

4. हर्षिता गंगवार (सीओ, कुलपहाड़):

उन्होंने पत्रकारों से नैतिक मूल्यों (एथिक्स) का पालन करते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता करने की अपील की।

5. रवींद्र व्यास (वरिष्ठ पत्रकार):

उन्होंने डिजिटल मीडिया की बढ़ती भूमिका और खबरों की प्रमाणिकता जांचने की आवश्यकता पर जोर दिया।

6. गिरीश कुशवाहा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनरलिस्ट संगठन):

उन्होंने पत्रकारों को खबर लिखने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि करने की सलाह दी।

बुंदेलखंड के 17 पत्रकारों को मिला सम्मान

इस अवसर पर बुंदेलखंड क्षेत्र के 17 पत्रकारों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। सम्मान प्राप्त करने वालों में प्रमुख नाम शामिल हैं:

मनोज राजा (ब्यूरो चीफ, दैनिक जागरण, जालौन) – जगदीश सैनी स्मृति पत्रकारिता सम्मान

अखिलेश चंसौरिया (ब्यूरो प्रमुख, अमर उजाला, महोबा) – राम सहाय गोस्वामी स्मृति पत्रकारिता सम्मान

सचिन चतुर्वेदी (प्रधान संपादक, बुंदेलखंड कनेक्ट) – भागवत नारायण शुक्ला स्मृति पत्रकारिता सम्मान

अभिषेक द्विवेदी (ब्यूरो प्रमुख, दैनिक जागरण, महोबा) – भागवत नारायण शुक्ल स्मृति सम्मान

उमाशंकर मिश्रा (संवाददाता, न्यूज 18, हमीरपुर) – भगवत शरण शुक्ल स्मृति पत्रकार सम्मान

अभय निगम (संवाददाता, एबीपी न्यूज, बांदा) – सतीश चंद्र सक्सेना स्मृति पत्रकारिता सम्मान

राम गोपाल अग्रवाल (संवाददाता, राष्ट्रीय सहारा, कुलपहाड़) – गुलजारीलाल स्मृति पत्रकारिता सम्मान

सुमित तिवारी (संपादक, न्यूज़ 95, महोबा) – दिनेश खरे स्मृति पत्रकारिता सम्मान

अब्दुल गफ्फार (संवाददाता, दैनिक आज, चरखारी) – नारायण अग्रवाल स्मृति पत्रकारिता सम्मान

इमरान खान (रिपोर्टर, एबीपी न्यूज, महोबा) – रियाज खान सम्मान

सिराज खान और कफील अहमद – रियाज खान और अनीस अहमद सिद्दीकी सम्मान

तारा पाटकार (वरिष्ठ पत्रकार, बुंदेलखंड अलग राज्य आंदोलन) – सतीश चंद्र सक्सेना सम्मान

अनुज हनुमंत, रवि परिहार, एके त्रिपाठी, असद खान गोलू – विभिन्न सम्मान

कार्यक्रम का समापन और धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को भगवान श्रीराम का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भगवान दिन यादव, रमाकांत मिश्रा, बृजेंद्र द्विवेदी और अमित श्रोतिय ने अतिथियों को सम्मानित किया।

संयुक्त मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष भगवानदीन यादव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

बुंदेलखंड में पत्रकारिता को मिला नया आयाम

इस आयोजन ने बुंदेलखंड के पत्रकारों को एक मंच पर लाकर निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया।

इस कार्यक्रम में महोबा, हमीरपुर, बांदा, ललितपुर, जालौन, झांसी, चित्रकूट और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया।

बुंदेलखंड पत्रकार समागम न केवल पत्रकारों को एकजुट करने का मंच बना, बल्कि डिजिटल युग में निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

➡️सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

152 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close