Explore

Search
Close this search box.

Search

22 February 2025 2:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“मौलाना आजाद इंटर कॉलेज सोसाइटी” की 107वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

58 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। मौलाना आजाद एजुकेशनल सोसाइटी एवं मिर्जा एहसान उल्लाह बेग एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी, अंजान शहीद के संयुक्त तत्वावधान में संस्थापक मिर्जा एहसान उल्लाह बेग की 107वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। यह आयोजन मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, अंजान शहीद, आजमगढ़ के प्रांगण में संपन्न हुआ।

इस विशेष अवसर पर सामाजिक समरसता, जनजागरण, मानवता और मित्रता को समर्पित प्रतिष्ठित “कुंवर मिर्जा फ्रेंडशिप अवार्ड 2025” प्रदान किया गया। यह सम्मान राजनीति, शिक्षा, संस्कृति, समाज सुधार और सांप्रदायिक सौहार्द में अप्रतिम योगदान देने वाले वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं विधायक निजामाबाद, श्री आलमबदी आजमी को दिया गया। उन्हें अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एवं प्रमुख वक्तव्य

कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। संस्था प्रबंधक मिर्जा आरिफ बेग ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलिना, यू.एस.ए. से पधारे डॉ. मुशफिकुद्दीन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने शिक्षा, विज्ञान, चारित्रिक विकास और नवीन तकनीकों के महत्व पर बल दिया तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर खुशबू कन्नौजिया को स्नातक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए “अवरा आजमी गोल्ड मेडल” से सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और समाजसेवी मनीष कुमार मिश्रा ने की। समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. जाहिद अनवर ने समाज और शिक्षा के प्रति महाविद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया। बाबू रामकुंवर सिंह फाउंडेशन, लखनऊ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम का संचालन “वॉयस ऑफ आजमगढ़” सामुदायिक रेडियो की निदेशिका सीमा श्रीवास्तव ने किया। अंत में प्रधानाचार्य डॉ. मो. शाहेदीन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

इस आयोजन में मिर्जा महफूज बेग, निज़ी अफजल वेग, मिर्जा अराफात बेग, मिर्जा अरसलान वेग, मिर्जा मुराद बंग, श्रीमती प्रियंका सिंह, प्रीति त्रिपाठी, कृष्ण कांत यादव, सामुदायिक रेडियो टीम के सदस्य, तीनों विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह आयोजन सामाजिक समरसता, शिक्षा और सांस्कृतिक उन्नति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़