जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
भोजबर, सगड़ी(आजमगढ़): सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और आर्यावर्त के संस्थापक श्री पवन प्रकाश पाठक के तिलकोत्सव के शुभ अवसर पर कस्बा भोजबर सगड़ी में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के प्रतिष्ठित साहित्यकारों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इंडाल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ साहित्यकार-पत्रकार संजय कुमार पाण्डेय ने अपनी विशेष शैली में शेरो-शायरी के माध्यम से पवन प्रकाश पाठक को शुभकामनाएं दीं, जिससे समारोह में एक साहित्यिक एवं काव्यात्मक वातावरण बन गया।
इस भव्य आयोजन में आर्यावर्त के संरक्षक डॉ. ओ.पी. मिश्रा और संरक्षक कमलेश मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अलावा, समाचार दर्पण के आजमगढ़ मंडल के ब्यूरो चीफ जगदम्बा उपाध्याय, मीडिया प्रभारी एवं एंकर अभय तिवारी, रवि तिवारी, और भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के पूर्वांचल प्रभारी अध्यक्ष केपी राजभर सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भी समारोह में उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सभी ने जो स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद दिया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ। यह स्नेह और आशीर्वाद मुझे आगे भी समाजसेवा और न्याय के पथ पर निर्भीकता से कार्य करने की प्रेरणा देगा।”
यह आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने श्री पाठक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस शुभ अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की