कूंवा पी.जी. कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

98 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

सिधौना/मेहनाजपुर, आजमगढ़ – कूंवा पी.जी. कॉलेज, दरियापुर नेवादा, आजमगढ़ में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर महाराजा विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई।

कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने प्रतियोगिता के उद्घाटन के पश्चात विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मनिर्भरता और टीम भावना को विकसित करने में भी सहायक होता है। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है, जो जीवन भर उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होता है।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भूतपूर्व प्राचार्य अनिल कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अभिमन्यु यादव, पूर्व प्राचार्य प्रो. देवेंद्र प्रताप सिंह, क्रीड़ा प्रभारी सुरेंद्र पाण्डेय, डॉ. अशोक सिंह, प्रमेश प्रताप सिंह सहित विद्यालय के सभी अध्यापकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. राणा प्रताप सिंह ने कुशलतापूर्वक किया। इस वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।

विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को खेल-कूद में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन समारोह के साथ ही विभिन्न स्पर्धाओं की शुरुआत हुई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किए जाएंगे।

इस आयोजन ने महाविद्यालय के खेल प्रेमी विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार किया और पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top