महाकुंभ भगदड़ में मारी गई रमावती का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, डीएम भी हो गई भावुक

457 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ में दबकर मारी गई रमावती (50) पत्नी अवधेश यादव का शव गुरुवार की देर रात उनके पैतृक गांव देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के भटौली खुर्द पहुंचा। शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के पति अवधेश यादव और परिवार के अन्य सदस्य शव से लिपटकर रोने लगे। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

डीएम ने परिजनों को बंधाया ढांढस

शुक्रवार सुबह जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने परिजनों को रोते-बिलखते देखा, वे खुद भी भावुक हो गईं। डीएम दिव्या मित्तल जमीन पर बैठ गईं और परिवार को ढांढस बंधाने लगीं। परिवार की एक बुजुर्ग महिला को जब उन्होंने रोते देखा, तो अपने हाथों से पानी पिलाया और ढ़ाढ़स बंधाया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मृतका के पति अवधेश यादव को हर संभव सरकारी सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर कदम पर उनके साथ है। इसके अलावा, डीएम ने मृतका के शरीर पर भगदड़ के दौरान आई चोटों के निशान को भी देखा। भगदड़ में दबने के कारण रमावती का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो चुका था।

घायलों के इलाज के लिए भेजी गई मेडिकल टीम

डीएम दिव्या मित्तल के साथ सदर एसडीएम विपिन द्विवेदी और कानूनगो राधेश्याम सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने जानकारी ली कि भगदड़ में गांव की अन्य महिलाएं भी घायल हुई हैं। इस दौरान पता चला कि गांव की विंद्रावती (पत्नी योगेंद्र यादव), विद्यावती (पत्नी नंदलाल), अजोरा देवी (पत्नी स्व. ललन), परमिला (पत्नी रविंद्र) और रविंद्र (पुत्र बुझावन) भी भगदड़ में चोटिल हुए हैं।

डीएम ने तुरंत गौरीबाजार सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) की मेडिकल टीम को गांव बुलाने का निर्देश दिया। कुछ ही देर में मेडिकल टीम पहुंची और घायलों का प्राथमिक इलाज किया। उन्हें आवश्यक दवाएं भी दी गईं।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

गुरुवार की रात जब शव गांव पहुंचा, तो परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए थे। लेकिन जिला प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी कि शव का पोस्टमार्टम कराना जरूरी है। शुक्रवार सुबह डीएम के जाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस घटना से गांव में गम का माहौल है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है और घायलों को बेहतर इलाज दिलाने का आश्वासन दिया है।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top