एनडीएल के बिजनेस कैलेंडर का भव्य विमोचन

269 पाठकों ने अब तक पढा

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

गोमती नगर, लखनऊ। गोमती नगर लखनऊ विस्तार स्थित शहीद पथ और सीएमएस के निकट निर्मला चेम्बर परिसर में एनडीएल (निर्मला इंफ्रा डवलपर्स लिमिटेड) द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपनिदेशक सूचना (सेवानिवृत्त) श्री प्रमोद कुमार ने एनडीएल के वार्षिक बिजनेस कैलेंडर का विधिवत विमोचन किया।

कैलेंडर की विशेषताएँ

इस बिजनेस कैलेंडर को विशेष रूप से प्रेरणादायक और आकर्षक रूप में तैयार किया गया है। इसमें महात्मा गांधी, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जैसी महान विभूतियों के प्रेरणादायक संदेशों और सुंदर चित्रों को शामिल किया गया है। साथ ही, एनडीएल द्वारा विकसित प्रमुख परियोजनाओं की जानकारी भी सचित्र रूप में दी गई है। इन परियोजनाओं में एनडीएल केपीटल टावर, निर्मला बिजनेस पार्क, ग्रीन स्ट्रीट, निर्मला बिहार कॉलोनी, धावा पैराडाइज आदि प्रमुख हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट जनों की उपस्थिति

इस अवसर पर एनडीएल के जीएम मुस्तफा अब्बास, मुख्य प्रबंधक शिवम द्विवेदी, तथा कंपनी के प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू सिंह, अशोक पांडे, एकता सिंह, प्रीति रावत, श्रवण कुमार, शक्ति कृष्ण त्रिपाठी सहित राष्ट्रीय 85 प्रतिशत विकास पार्टी की कंचन कु. निधि सिंह और विधि सिंह भी उपस्थित रहीं। उन्होंने एनडीएल के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कंपनी की विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

संपर्क व अन्य जानकारी

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को एनडीएल बिजनेस कैलेंडर और डायरी भेंट स्वरूप प्रदान की गई। यह कार्यक्रम न केवल एनडीएल की उपलब्धियों को उजागर करने वाला रहा, बल्कि यह दर्शाता है कि कंपनी अपने ग्राहकों और हितधारकों के साथ एक मजबूत और पारदर्शी संबंध बनाए रखने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top