घर से टहलने निकले युवक की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, परिवार को हत्या की आशंका

167 पाठकों ने अब तक पढा

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बांदा जिले में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योतरा रेलवे क्रॉसिंग की है। सोमवार शाम को घर से टहलने के लिए निकले इच्छाराम (पुत्र रामकृपाल) का शव मंगलवार दोपहर रेलवे ट्रैक पर पाया गया। राहगीरों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिवार का हत्या का आरोप

इच्छाराम, जो पेशे से फोटो कॉपी का काम करता था और कचहरी चौराहे पर दुकान चलाता था, सोमवार की शाम घर से यह कहकर निकला था कि वह टहलने जा रहा है। अगले दिन दोपहर उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है, ताकि इसे दुर्घटना का रूप दिया जा सके।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

परिवार में शोक और गुस्सा

इच्छाराम की मौत से परिवार के सदस्यों में शोक और आक्रोश है। उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने और न्याय दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोग भी इस घटना से आहत हैं और मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे हैं।

पुलिस प्रशासन ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top