Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 8:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

खरीदा चाकू, पहने काले कपड़े और नकाब… बीच सडक पर प्रेमी की माँ को प्रेमिका ने चाकू से गोद डाला

222 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रेम संबंधों का विरोध करने पर प्रेमिका ने प्रेमी की मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी‌। सरेराह महिला की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके से आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ है। दोनों घरों में साफ-सफाई का काम करती थीं और उनके बीच पहले से विवाद चला रहा था।

घटना मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के मंगल पांडेय नगर स्थित एकता पार्क की है। आरोपी महिला का मृतका के बेटे से प्रेम संबंध हैं। इसको लेकर दोनों के मृतका और आरोपी महिला के बीच झगड़ा होता था। जिस वक्त महिला पर हमला किया गया वहां कई लोग मौजूद थे. पहले चाकू के वर से वह घायल हो गई। उसने बचने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई। लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। आरोपी महिला ने चाकू के कई वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

सरेराह प्रेमिका ने की प्रेमी की मां की हत्या

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम एकता पार्क के निकट 30 वर्षीय सोनी ने प्रेम संबंध का विरोध करने पर 42 साल की दीपाली उर्फ दीपा की सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सोनी का दीपाली के बेटे से प्रेम संबंध है। दीपाली और सोनो दूसरों के घरों में साफ-सफाई का काम करती हैं। शाम को दीपाली काम खत्म कर घर लौट रही थी। तभी एकता पार्क के गेट पर पहले से खडी सोनी ने उन्हें रोक लिया। गुस्से से भरी सोनी और दीपाली के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर सोनी ने चाकू से दीपाली पर हमला कर दिया।

मदद के लिए चिल्लाती रही मृतका

घायल दीपाली मदद के लिए चिल्लाती हुई पार्क के गेट के अंदर भागी, सोनी ने उसका पीछा करते हुए बेरहमी से एक के बाद एक कई वार कर दिए। दीपाली ने पार्क के गेट पर मौजूद चौकीदार से मदद मांगी, लेकिन सोनी के आक्रामक व्यवहार के कारण कोई भी उनकी जान नहीं बचा सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में उसने खुलासा किया कि तीन दिन पहले चाकू खरीदा था और दीपाली की हत्या की योजना बनाई थी।

वारदात के दिन पहने काले कपड़े, लगाया नकाब

सोनी ने बताया कि वह दीपाली के तानों और अपमान से परेशान हो चुकी थी, इसलिए उसने उन्हें रास्ते से हटाने का फैसला किया। वारदात के समय उसने काले कपड़े पहने हुए थे और नकाब से चेहरा ढका हुआ था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सोनी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। दीपाली और सोनी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोनी का दीपाली के बेटे विक्रम से प्रेम संबंध था, जिसका दीपाली विरोध करती थी। विक्रम और उसके परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ जारी है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़