इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया: जिले में एक ओर जहां दशहरा मेले की धूम मची थी, वहीं दूसरी ओर मां दुर्गा की विदाई का समय भी करीब आ गया था। हर साल की तरह इस साल भी जिले के विभिन्न हिस्सों में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। खासकर महुआडीह क्षेत्र के ग्राम पिपरा दौला कदम बड़हरी में इस बार भी मां दुर्गा की प्रतिमा रखी गई थी। पूरे गांव में भक्ति का माहौल था, और भक्तों ने पूरे श्रद्धा के साथ मां की पूजा-अर्चना की और खूब आनंद लिया।
जब मां की विदाई का समय आया, तो पूरे गांव में एक भावुक माहौल बन गया। भक्तों की आंखें नम हो गईं, और सभी ने अश्रुपूर्ण विदाई के साथ मां की प्रतिमा को विदा किया। गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ सैकड़ों भक्तों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को हेतिमपुर के गंडक नदी में विसर्जित किया।
विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे। पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की थी।
इस मौके पर गांव के प्रमुख लोग, जिनमें मधुकर दुबे, अमित रावत, विशाल गौंड, आशीष यादव, निखिल दुबे और आदित्य यादव समेत समस्त ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मां की विदाई की।
देवरिया के विभिन्न क्षेत्रों में इसी तरह का भावुक माहौल देखने को मिला, जहां मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन नदी और तालाबों में किया गया, और भक्तों ने नम आंखों से विदाई दी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."