Explore

Search
Close this search box.

Search

26 December 2024 8:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ये पुलिस है जनाब…किसी को भी डंडे मार सकती है…एक बच्ची पर बेहिसाब डंडे बरसाती पुलिस👇 की हकीकत आपके भी खून खौला देगी

41 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

कवर्धा, छत्तीसगढ़। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए कवर्धा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।

भूपेंद्र बघेल ने अपने पोस्ट में लिखा, “ये कवर्धा की पुलिस है और ये टोपी वाले उस पुलिस टीम के ‘रील्स’ पसंद कप्तान अभिषेक पल्लव । देखिए, कितनी बहादुरी से एक निहत्थी बच्ची को पीट रहे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा पर भी निशाना साधते हुए कहा, “यह भी बताना ज़रूरी है कि ये छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा सीजी जी के गृह ज़िले कवर्धा का मामला है और पुलिस कप्तान उनकी पसंद से वहां रखे गए हैं।”

इस वीडियो में एक नाबालिग लड़की को पुलिस द्वारा मारपीट करते हुए देखा जा सकता है, जिससे सोशल मीडिया पर जनता का गुस्सा भड़क उठा है। कई लोगों ने इस घटना की निंदा की और पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

अब तक इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, जनता और विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा इस घटना की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

भूपेंद्र बघेल के इस पोस्ट के बाद यह मामला तेजी से राजनीतिक रंग पकड़ता जा रहा है। विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, गृहमंत्री विजय शर्मा और कवर्धा पुलिस के कप्तान की चुप्पी ने भी सवालों को और बढ़ा दिया है।

यह घटना छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर गहरी चोट करती नजर आ रही है और आने वाले दिनों में इस मामले पर और भी बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है। जनता अब देख रही है कि सरकार और प्रशासन इस घटना पर किस तरह की कार्रवाई करते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़