Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 2:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में एक्सपायरी बिस्किट खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी, मचा हंगामा

56 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कानपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक बेहद चिंताजनक घटना घटी है। बिल्हौर तहसील के अंतर्गत आने वाले संविलयन विद्यालय, राजेपुर में बच्चों को एक्सपायरी डेट वाले बिस्किट खिलाए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए बच्चे बहुत ही उत्साहित होकर स्कूल पहुंचे थे। 

कार्यक्रम के समापन के बाद, विद्यालय के स्टाफ ने बच्चों को बिस्किट बांटे। लेकिन, बिस्किट खाने के कुछ ही समय बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टियां होने लगीं और उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ गई। जैसे ही यह खबर परिजनों तक पहुंची, वे तुरंत अपने बच्चों को अस्पताल लेकर भागे। वहां पर बच्चों का उपचार किया जा रहा है, और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने बिना ध्यान दिए एक्सपायरी डेट वाले बिस्किट बच्चों को बांट दिए थे, जिसके कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी। इस घटना ने परिजनों को बेहद आक्रोशित कर दिया है, और उन्होंने स्कूल स्टाफ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। 

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, एबीएसए (खंड शिक्षा अधिकारी) रवि कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही, एक्सपायरी डेट वाले बिस्किट को जांच के लिए लैब भेजा गया है। इस जांच के बाद ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

बच्चों की सेहत अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन इस घटना ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर इस तरह की घटना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बच्चों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य के प्रति कितनी जिम्मेदारी से कार्य किया जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़