Explore

Search
Close this search box.

Search

12 April 2025 10:16 pm

माँ सो रही है, आ जाओ… प्रेमी को फोन कर घर बुलाया और फिर… . 

96 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष कुमार सोनी और धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

बांदा जिले में 30 जुलाई 2024 को एक तालाब में एक महिला का शव मिला था, जिसकी पहचान ग्राम बल्लान की रजनिया पत्नी फूलचन्द्र के रूप में हुई थी। पुलिस ने सोमवार को इस हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला की हत्या उसकी बेटी और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य अभियुक्त अभी भी फरार है।

घटना की जांच के दौरान पता चला कि रजनिया की बेटी नीतू वर्मा का गांव के ही एक युवक अतुल आरख के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब रजनिया ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा, तो उसने अपनी बेटी को डांटा और फटकारा। यह बात नीतू को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपनी मां की हत्या की योजना बना ली।

नीतू ने अपने प्रेमी अतुल और एक अन्य युवक की मदद से अपनी मां की हत्या की योजना बनाई। उसने रात के समय अपने प्रेमी को घर पर बुलाया और तीनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी। शव को गुमराह करने के लिए उन्होंने तालाब में फेंक दिया। 

बांदा एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि महिला के गले की हड्डी टूटी हुई थी, जिससे हत्या की क्रूरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या नीतू की मां द्वारा उसकी आपत्तिजनक स्थिति को लेकर डांट-फटकार की प्रतिक्रिया के रूप में की गई थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."