राम कुमार सोनी की रिपोर्ट
गोंडा। जिले के मनकापुर इलाके के भरेउ भट्टा गांव में एक चौंकाने वाली हत्या की घटना सामने आई है। इस मामले में 78 वर्षीय बुजुर्ग, जो कि रिटायर्ड रेलकर्मी थे, की हत्या कर दी गई। हत्या की सुपारी उनकी पोती रिंका चौहान ने दी थी, जो संपत्ति के लालच में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिलाना चाहती थी।
20 जुलाई को मनकापुर पुलिस को सूचना मिली कि भरउ भट्टा गांव में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतक की पौत्रवधू ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन विशेष टीमें गठित की गईं, जिनमें एसओजी और सर्विलांस टीम भी शामिल थी।
पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि इस हत्या की साजिश की मास्टरमाइंड मृतक की सगी पौत्री रिंका चौहान थी। रिंका ने सलमान और अखिलेश नामक दो लोगों को हत्या के लिए उकसाया, जबकि एक अन्य सहयोगी दिनेश भी इस अपराध में शामिल था।
एसपी विनीत जायसवाल के अनुसार, रिंका ने हत्या के लिए योजना बनाई और सलमान और अखिलेश को पैसे का लालच देकर शामिल किया।
रिंका ने 18 जुलाई को फ्लाइट से पुणे यात्रा की और दिनेश को निर्देश दिए कि सलमान और अखिलेश को 19 जुलाई की रात गांव पहुंचा दें। रात में दोनों आरोपियों ने पहले बुजुर्ग का गला दबाया, फिर कुल्हाड़ी से उनकी गर्दन और पीठ पर कई वार किए और फरार हो गए।
इस वारदात के खुलासे के बाद पुलिस ने रिंका चौहान, सलमान, और अखिलेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी दिनेश की भी तलाश की जा रही है।