अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
नैनी(प्रयागराज)। पुलिस ने सोमवार रात एक लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस मामले में एक महिला और मकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो किशोरियों को मुचलके पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है।
नैनी के बिनोवा नगर मुहल्ले में स्थित एक मकान में लंबे समय से देह व्यापार हो रहा था।
सोमवार शाम को नैनी थाने में एक एनजीओ की टीम पहुंची और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद, नैनी पुलिस एनजीओ के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंची और छापेमारी की। पुलिस को देखते ही मकान में मौजूद चार युवक बाउंड्री फांदकर भाग निकले।
जब पुलिस ने भीतर दाखिल हुई, तो वहां एक महिला और दो किशोरियां मिलीं। छानबीन के दौरान कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी मिला। पुलिस ने मकान मालिक को भी पकड़ लिया और सभी को थाने लाई।
नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार करवाती थी महिला
नैनी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिला नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार करवाती थी। वह अलग-अलग स्थानों से किशोरियों को बहला-फुसलाकर नैनी लाती थी और फिर उनसे गलत काम करवाती थी। पूछताछ में महिला ने बताया कि इस धंधे से उसे मोटी रकम मिलती है।
महिला और मकान मालिक के खिलाफ केस
किराए के कमरे की एवज में मकान मालिक को भी पैसा दिया करती थी। पकड़ी गई महिला और मकान मालिक के खिलाफ पास्को एक्ट, अनैतिक देह व्यापार अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
युवती से छेड़खानी, भाई पर किया हमला
कीडगंज इलाके में रहने वाली एक युवती से उसके रिश्तेदार युवक ने छेड़खानी की। विरोध करने पर उसने युवती के चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। शिकायत करने पर युवक और उसके घरवालों ने युवती के भाई पर हमला कर उसे घायल कर दिया। पुराने यमुना पुल के पास झोपड़पट्टी में युवती अपने भाई-भाभी के साथ रहती है।
अकेला देखकर करता था अश्लील हरकतें
आरोप है कि एक रिश्तेदार युवक जब भी युवती को अकेला देखता था, तो हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करता था। वह शादी करने का दबाव भी बना रहा था। कुछ दिन पहले, जब युवती अपने तंबू में सो रही थी, तभी युवक वहां आया और अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट की और भाग निकला।
युवती ने अपने भाई-भाभी के साथ आरोपित के तंबू पर पहुंचकर शिकायत की। इसके कुछ देर बाद, विपक्षियों ने युवती के भाई पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
इंस्पेक्टर कीडगंज संजय कुमार का कहना है कि शराब के नशे में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."