Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 7:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्यार वाली गोली… . खाते हैं आप… अगर हाँ…संभल के, नहीं तो गीदड़ों की मौत निश्चित है… पढिए इस खबर को

11 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

3 जुलाई 2024, बुधवार की शाम लगभग 5 बजे का समय था। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 10 इलाके में अचानक पुलिस की गाड़ियों के सायरन की आवाजें गूंज उठती हैं। ये गाड़ियां एक फैक्ट्री के बाहर आकर रुकती हैं, और खाकी वर्दी पहने पुलिसकर्मी तेजी से अंदर दाखिल होते हैं। सायरन की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी फैक्ट्री के बाहर जमा हो जाते हैं, लेकिन किसी को कुछ समझ नहीं आता कि अंदर क्या हो रहा था। थोड़ी ही देर में पुलिस फैक्ट्री के अंदर से दो लोगों को पकड़कर बाहर लाती है और उन्हें गाड़ी में बिठाकर वहां से निकल जाती है।

फैक्ट्री के बाहर अभी भी बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे और माहौल में हलचल काफी तेज थी। लोग आपस में सुगबुगाहट कर रहे थे कि तभी फैक्ट्री के अंदर से महिलाओं सहित कई लोग बाहर निकलते हैं। पुलिस उन्हें चुपचाप जाने देती है। इसके बाद फैक्ट्री से कुछ पेटियां बाहर निकाली जाती हैं। पुलिस फैक्ट्री को सील करती है और उन पेटियों को लेकर रवाना हो जाती है। कुछ समय बाद टीवी पर खबर चलती है कि नोएडा के सेक्टर 10 इलाके में सेक्स पावर बढ़ाने वाली नकली दवाएं बनाने वाले दो भाई अनीस अहमद और मोहम्मद शमी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

इस मामले का खुलासा होने पर एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आती है। एक ऐसी कहानी, जिसकी हकीकत जानने के लिए बाकायदा जासूसी कराई गई। नकली मजदूर बनाकर सेक्स पावर की इन फर्जी दवाओं का पता लगाया गया। दरअसल, अनीस अहमद और मोहम्मद शमी नामक ये दोनों भाई एक नामी कंपनी के लेबल पर सेक्स पावर बढ़ाने की नकली दवाएं बेच रहे थे। इनमें से अनीस आयुर्वेदिक दवा कंपनी ‘नमन इंडिया’ में काम करता था। इस कंपनी के मालिक यूपी के मुरादाबाद में रहने वाले अजीजुल हसन हैं। उत्तर प्रदेश आयुर्वेदिक विभाग के तहत रजिस्टर्ड अजीजुल हसन की कंपनी ‘टाइगर किंग’ प्रोडक्ट बनाती है।

घटती डिमांड ने जगाया कंपनी मालिक का शक

अजीजुल हसन, जो यूपी के मुरादाबाद में आयुर्वेदिक दवा कंपनी ‘नमन इंडिया’ के मालिक हैं, ने देखा कि पिछले कुछ महीनों से अचानक उनकी दवाओं की मांग में गिरावट आ गई है। इस पर उन्होंने अपनी फैक्ट्री के अधिकारियों से बात की, लेकिन कहीं किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली। इस वजह से अजीजुल को समझ नहीं आ रहा था कि उनकी दवाओं की मांग क्यों घट रही थी।

उन्होंने इस रहस्य का पता लगाने का जिम्मा खुद उठाया और अपने एक भरोसेमंद आदमी को मार्केट में भेजा। उस आदमी को यह जिम्मा दिया गया कि वह पता लगाए कि कहीं उनकी कंपनी के अलावा कोई और भी तो उनकी दवाओं की सप्लाई नहीं कर रहा। कुछ दिनों की मेहनत के बाद, अजीजुल के आदमी को यह सुराग मिला कि उनकी कंपनी के नाम से कोई और शख्स मार्केट में दवाएं सप्लाई कर रहा है।

स्टिंग ऑपरेशन के जरिए खुला भेद

अब अजीजुल ने अपने भरोसेमंद आदमी को उस शख्स के पीछे लगाया। इस जासूसी का तार नोएडा के सेक्टर 10 में एक फैक्ट्री पर जाकर मिला। अब सच्चाई का पता लगाने के लिए, अजीजुल ने अपने आदमी को उस फैक्ट्री में नकली मजदूर बनाकर भेजा। 

उसे फैक्ट्री में मजदूर के तौर पर एंट्री मिल गई और इसके बाद उसने फैक्ट्री की सारी जानकारी अजीजुल को भेजनी शुरू कर दी। एक दिन, जब इस फैक्ट्री को चलाने वाले अनीस अहमद और मोहम्मद शमी किसी काम से बाहर गए, तो अजीजुल और उनके मैनेजर ने खुद को नकली ग्राहक के रूप में पेश करके फैक्ट्री की जांच पड़ताल की।

नकली ‘टाइगर किंग’ और ‘नाइट गोल्ड’ क्रीम

जब अजीजुल को सारे सबूत मिल गए, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बुधवार को पुलिस ने इस फैक्ट्री पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को ‘टाइगर किंग’ क्रीम, ‘नाइट गोल्ड’ क्रीम, और ‘मैनपावर’ क्रीम सहित कई तरह की सेक्स पावर बढ़ाने वाली नकली दवाएं मिलीं। 

इसके अलावा, यहां से ‘टाइगर किंग’ के रैपर और होलोग्राम भी बरामद हुए। पुलिस ने मौके से अनीस अहमद और उसके भाई मोहम्मद शमी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद, अनीस ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह लंबे समय से ‘टाइगर किंग’ के नाम से सेक्स पावर बढ़ाने वाली नकली दवाएं बेच रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों भाई मिलकर अब तक करोड़ों रुपए की दवाएं बेच चुके हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़