ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। एक लड़की ने अपना धर्म बदलकर अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी रचा ली। मामला खासी चर्चा में है। सीतापुर के लहरपुर से यह मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की युवती ने अपने प्रेमी से मंदिर में शादी रचाई है। इसके साथ ही उसने हिंदू धर्म को स्वीकार कर अपना नाम भी बदल लिया। दावा किया जा रहा है कि युवती के परिजन इस विवाह से राजी नहीं थे। लेकिन, लड़की किसी भी स्थिति में अपने प्रेमी को नहीं छोड़ना चाहती थी। उसने परिवार को छोड़कर अंकित के साथ रहना शुरू कर दिया था। अब उसकी शादी की भी हो गई है।
प्रेम प्रसंग का यह मामला सीतापुर से सामने आया है। मोहल्ला शेख टोला निवासी अंकित का काफी समय से हरगांव के मोहल्ला पिपराटाऊन निवासी सना से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले 8 मई को सना अपनी मर्जी से अपने प्रेमी अंकित के घर पर आकर रहने लगी। इसके बाद दोनों ने विवाह करने का मन बनाया। परिवार और समाज की परवाह किए बिना दोनों ने विवाह रचना तय किया तो युवक के परिजन इसके लिए तैयार हो गए। शेख टोला मोहल्ले में ही स्थित एक मंदिर में पहुंचकर सना ने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। उसने अपना नाम सपना रख लिया।
सपना बनी सना और अंकित ने इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी के सात फेरे लिए। एक दूसरे को जयमाला पहनाई। अंकित और सपना ने जीवन भर साथ रहने की कसम खाई। इस मौके पर अंकित के परिजन और मोहल्ला के अन्य लोग मौजूद रहे। शादी संपन्न होने के बाद मामला गुरुवार को पुलिस के पास पहुंचा। इस संबंध में इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि युवक और युवती दोनों बालिग हैं। उन्होंने अपने मन से विवाह किया है। इसलिए, इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
पहले भी आया है मामला
सीतापुर में पहले भी लड़की के धर्म बदलकर शादी का मामला सामने आया है। दरअसल, इसी माह के शुरुआत में मुर्ताद जीनत नामक युवती ने धर्म परिवर्तन किया था। वह धर्म बदलकर आरती बन गई। इसके बाद उसने हिंदू युवक जितेंद्र से शादी कर ली। दोनों के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवार इस शादी के लिए तैयार नही था। ऐसे में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शादी की।