Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गधे जैसा तो मुंह है तेरा… मैं तेरे से शादी कर रही हूँ ये कम नहीं… सरकारी नौकरी वाले दुल्हे पर यूपी की दुल्हनिया का भौकाल 👇वीडियो देखिए

117 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ: Dulhan ka Viral Video देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिसके चलते मीडिया में शादियों से जुड़ी खबरों की भरमार है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी शादियों के वीडियेा की जैसे बाढ़ आ गई है।

हालांकि कुछ लोग शादी से जुड़ी रस्मों की रील बनाकर वायरल कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बारात आने से पहले दुल्हन, दूल्हे को हड़काती हुई नजर आ रही है।

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन फोन पर बात करते हुए दूल्हे से कहती है कि क्या बे यहां हम जयमाल पर वेट कर रहे हैं और तुम और तुम्हारे बाप द्वार पूजा पर नौटंकी रेल रहे हो। दुल्हन आगे कहती है कि तुमको अभी काला स्कॉर्पियो तो दिए थे न…और 20 लाख रुपए के लिए मुंह चियार रहे हो। दुल्हन आगे कहती है कि बेटा गद्या जैसा तो तुम्हारा मुंह है, तुमसे शादी कर ले रहे हैं वही बहुत बड़ी बात है।

https://www.instagram.com/reel/C3kt4lCRbpV/?utm_source=ig_web_copy_link

दुल्हन आगे कहती है कि प्राइवेट जॉब वाले तुमसे बहुत बेहतर रहते हैं। दिल से भी अच्छे रहते हैं, शक्ल से भी अच्छे रहते हैं और कम से कम डिमांड तो नहीं करते हैं। बेटा तुम सरकारी नौकरी का धौंस किसी और को दिखाना।

दुल्हन की बात से ये तो क्लियर हो गया है कि बात दहेज की हो रही है और दुल्हन को जब ये बात पता चलती है तो वो सीधे दूल्हे को फोन लगाती है और पूरा गुरूर उतार देती है। बता दें कि ये वीडियो किसी शादी का नहीं बल्कि दहेज मांगने वालों के लिए बनाया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़