शिक्षा, रोजगार एवं पत्रकार सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता – मयंक द्विवेदी, 👇वीडियो

101 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा। आगामी लोकसभा चुनावी मैदान में जनसम्पर्क के दौरान जनहित की समस्याओं का अवलोकन करते बसपा के युवा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी से जब साक्षात्कार कर जनहित की समस्याओं के विषय में बात की गयी तो उन्होंने बताया की यदि हमारे इस संसदीय क्षेत्र की जनता ने अपना प्यार दुलार देते हुये मेरा साथ देकर मुझे अपनी सेवा का मौका दिया तो मैं विकास तो करुंगा ही किन्तु शिक्षा, रोजगार एवं युवाओं को रोजगार प्रदान कर उनका पलायन रोकने के साथ साथ पत्रकार हित के लिए तन मन धन से सम्पूर्ण प्रयास करुंगा ताकि हमारे देश के चौथे स्तम्भ के साथ आये दिन माफियाओं की शह पर लगाये जा रहे फर्जी मुकदमों से उनके सम्मान को लगने वाली ठेस से निजात मिल सके।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rz37_YKUFgI[/embedyt]

यह सभी मुद्दे मेरी प्राथमिकता हैं अब ऐसे में देखना यह है की संसदीय क्षेत्र की जनता विकास की ओर मन बनाती है अथवा पुनः विपक्षियों के बहकावे में आकर भावनाओं में बहकर खुद के भविष्य के कुछ साथ अलग निर्णय लेती है जिसका फैसला भविष्य के गर्त में छुपा है!!

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top