इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सलेमपुर(देवरिया)। आज नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रतिभाओं की पहचान के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में पहली से बारहवीं तक की प्रत्येक कक्षा के लिए अलग अलग प्रश्नपत्रों से परीक्षाएं हुईं। सलेमपुर में विद्यालय शिक्षा के साथ साथ इस तरह की परीक्षाओं के आयोजन से बच्चों में हर्ष और अपनी तैयारियों के लिए बड़ी उत्सुकता दिखी।
इस परीक्षा के आयोजन में विद्यालय के कंप्यूटर अध्यापक अभिषेक मौर्य, दिलीप सिंह, श्वेता राज, पुरंजय कुशवाहा आदि का सहयोग बड़ा ही प्रशंसनीय रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने बताया कि हमारे विद्यालय में प्रतिभाओं की पहचान के लिए ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर होता रहता है।
आगे उन्होंने कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धात्मक युग में बच्चो को अच्छे तैयारियों की आवश्यकता होती है,जिससे शिक्षा के साथ साथ वे अपने जीवन के लक्ष्य को भी कम से कम समय में आसानी से प्राप्त कर सकें।
विद्यालय की निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने सभी बच्चों के शानदार परिणाम के लिए अपनी शुभकामना व्यक्त की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."