इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सलेमपुर। नगर पंचायत में घोर अनियमितता सामने आ रही है । नगर पंचायत सलेमपुर द्वारा कूड़ा एकत्र करने के लिए लाखो से निर्मित कूड़ा यार्ड पर दुकानें लग रही है और धंधा फल फूल रहा है ।
अभी कुछ दिन पहले ही इस कूड़ा घर का निर्माण नगर पंचायत द्वारा कराया गया था जब इसका निर्माण गांधी चौक सलेमपुर के पास हो रहा था तो इसके विषय में जानने वाले लोगो में कौतूहल था । बाद में पता चला की यहां कूड़ा घर बन रहा है । लेकिन नगर पंचायत द्वारा निर्मित इस कूड़ा डंपिंग यार्ड में एक दिन भी कूड़ा नही रखा गया नगर पंचायत की सह पर ही कुछ दुकानदारो द्वारा यहाँ दुकान लगाई जाने लगी और नगर पंचायत के जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए है ।गांधी प्रतिमा के ठीक सामने कूड़ा डंपिंग यार्ड का निर्माण और फिर इस कूड़ा डंपिंग यार्ड में दुकान लगना अपने आप में एक अनोखा मामला है।
इस विषय पर उपजिलाधिकारी गिरीश कुमार झा से बात किया तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नही दिखवाता हूँ और उचित कार्यवाही करता हूँ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."