Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अपहरण, रंगदारी… किस मामले में दोषी हैं बाहुबली धनंजय सिंह? चुनाव लड़ने पर भी संकट के बादल… जीतेगा कौन जौनपुर…..

51 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। धनंजय के ऊपर अपहरण और रंगदारी के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया है। 

कोर्ट के आदेश पर धनंजय सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हे जेल भेजा जा रहा है। हाल ही में धनंजय सिंह ने जौनपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर रखा था। उन्होंने पोस्टर भी जारी किया था- जीतेगा जौनपुर”। 

धनंजय सिंह को सजा पर फैसला बुधवार को होगा, जिसके बाद यह तय होगा कि वह आगामी चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं।

दरअसल साल 2020 के एक केस में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को कोर्ट ने दोषी माना है। 

पूर्व सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह को जौनपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने नमामि गंगे के इंजीनियर से रंगदारी मांगने और उसके अपहरण के मामले में दोषी करार दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के रहने वाले नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को लाइन बाजार थाने में अपहरण, रंगदारी और अन्य धाराओं में धनंजय तथा उनके साथी विक्रम पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

इसमें शिकायत की गई थी कि संतोष विक्रम ने दो साथियों के साथ सिंघल का अपहरण किया और पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आवास पर ले गए। वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए अभिनव सिंघल को कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने का दबाव बनाया। इनकार करने पर धमकी देते हुए उनसे रंगदारी मांगी। 

सिंघल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद पूर्व सांसद गिरफ्तार हुए थे। उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी।

चुनाव लड़ने का किया था ऐलान

अब धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम को अपहरण और रंगदारी मामले में अपर सत्र न्यायाधीश शरद त्रिपाठी ने दोषी करार दिया है। सजा के मसले पर सुनवाई बुधवार को होगी।

फिलहाल, मामले में दोषी पाए गए धनंजय सिंह और संतोष को पुलिस ने जेल भेज दिया है। 

बता दें कि बीजेपी के जौनपुर लोकसभा सीट से महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद धनंजय सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था।

जेडीयू महासचिव और पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर खुद की पोस्टर के साथ लिखा कि साथियों! तैयार रहिए… लक्ष्य बस एक लोकसभा 73, जौनपुर। इसके साथ ही जीतेगा जौनपुर-जीतेंगे हम के साथ अपनी फोटो भी शेयर की। 

हालांकि अब धनंजय सिंह को कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। वहीं अगर दो या दो से ज्यादा साल की सजा हो जाती है तो धनंजय सिंह के चुनाव लड़ने पर भी संकट हो जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़