Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 6:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हे भगवान !! हम लड्डू चढ़ाईब, एगो खेल कई दियह, दिल तोड़े वाली सन के परीक्षा में फेल कई दियह…गजब का आंसर शीट…हंसी रुकेगी नही

56 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के एक इंटर कॉलेज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 12वीं के एक छात्र की आंसर शीट वायरल हो रही है। आंसरशीट वायरल होने का वजह उसमें गए सवालों के जवाब हैं।

छात्र की अंसारशीट पढ़ने के बाद लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि आंसर शीट पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा जैसे छात्र दिल टूटा आशिक हो। आंसरशीट में छात्र ने नाम की जगह दिलजले पागल आशिक, रोल नम्बर आई लव यू और विषय की जगह जख्मी दिल लिखा है।

इस वायरल आंसरशीट में एक सवाल भी दिख रहा है, जिसमें लिखा है “दिल तोड़ने वाली लड़की के साथ क्या करें?” इसके जवाब में लिखा गया है, “अरे हे भगवान हम लड्डू चढ़ाईब, एगो खेल कई दियह, दिल तोड़े वाली सन के परीक्षा में फेल कई दियह… हे भगवान एगो खेल कई दियह। आंसर शीट में ऊपर की तरफ स्कूल का नाम जनता इंटर कॉलेज, सोहसा मठिया, कुशीनगर लिखा है। 

समाचार दर्पण 24 इस खबर की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आंसर शीट के आधार पर यह खबर तैयार की गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़