Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 7:08 am

लेटेस्ट न्यूज़

चारागाह भूमि को बंजर भूमि में तब्दील कर किए गए अवैध पट्टे…, कब होगी कब्ज़ा मुक्त

21 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। सदर तहसील कर्वी अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंडा में चारागाह की जमीन को बंजर भूमि दिखाकर अवैध तरीके से पट्टे किए गए थे वहीं इन पट्टा धारकों द्वारा पट्टे की जमीन को बेच दिया गया है जिसमें क्रेशर संचालित की गई थी यह चारागाह की जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 35के किनारे हैं जिसको राजस्व कर्मी ने भू माफियाओं से साठ गांठ कर चारागाह की जमीन को बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश से बंजर भूमि में दर्ज कर दिया गया था जिसमें मनमानी तरीके से पट्टे किए गए थे इन पट्टाधारकों ने बिना किसी परमिशन के ज़मीन बेचने का काम किया था जिसमें शासन की नियमावली के विरुद्ध क्रेशर संचालित किए गए थे l

ग्राम पंचायत गोंडा के ग्राम प्रधान राममिलन ने उप जिलाधिकारी कर्वी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि चारागाह की भूमि को कूट रचित तरीके से बंजर की भूमि दिखाई गई थी व इस जमीन पर मनमानी तरीके से पट्टे दिए गए थे वहीं पट्टाधारकों द्वारा यह बेस कीमती जमीन भू माफिया को बेंच दी गई थी l

ग्राम पंचायत गोंडा के आराजी नंबर गाटा संख्या 234 (3.420 हे.) लगभग 20 बीघा वहीं गाटा संख्या 32 (1.570 हे.)लगभग 9 बीघा है आराजी संख्या 234 रकबा 8.45 एकड़ च.आ.प. 45 में चारागाह के नाम खाता संख्या 781 में दर्ज है किंतु खतौनी में भूमाफियाओं ने राजस्व कर्मी से साठ गांठ कर कूट रचना से चारागाह की भूमि को बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश से बंजर खाते में दर्ज कर कई लोगों के नाम पर पट्टे कर दिए थे तत्पश्चात पट्टाधारकों से बिना परमिशन के भूमि क्रय कर उक्त गाटे में अनियमित रूप से विधि विरुद्ध क्रेशर संचालित किए गए थे l

ग्राम प्रधान ने उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि उक्त गाटा राष्ट्रीय राजमार्ग 35 से लगा हुआ है जो अत्यंत उपयोगी बेस कीमती चारागाह की भूमि है उक्त गाटे की गहन जांच करते हुए विधि विरुद्ध संबंधित खातेदारों में दर्ज नाम निरस्त करते हुए उक्त भूमि को पुनः चारागाह खाते में दर्ज करने की मांग की है उक्त गाटा संख्या 234 पर जवाहर पुत्र रामकुमार, सरला देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी अकबरपुर, गायत्री देवी पत्नी दिनेश कुमार निवासी अकबरपुर ,राजा पुत्र रामकुमार ,राम सिंह पुत्र वंशधारी ,रामभद्र पुत्र गया प्रसाद, केशव प्रसाद पुत्र नर्मदा प्रसाद निवासी भौंरी ,सत्य प्रकाश पुत्र रामभद्र निवासी रौली कल्याणपुर,अरविंद कुमार पुत्र अवधेश निवासी भौंरी ,सविता पत्नी शोभा सिंह निवासी पिपहरी नरैनी बांदा सहित अन्य कई लोगों द्वारा पट्टाधारकों से जमीन क्रय की गई व इसी जमीन पर शासन की नियमावली के विरुद्ध क्रेशर संचालित की गई l

ग्राम प्रधान गोंडा द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय कर्वी को सौंपे गए ज्ञापन में यह मांग की गई है कि चारागाह की जमीन को बंजर खाते से हटाकर पुनः चारागाह की जमीन में परिवर्तित किया जाए व उक्त जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए लोगों के नाम निरस्त किए जाएं। 

ग्राम पंचायत गोंडा की चारागाह की जमीन को बंजर खाते में दर्ज कर पट्टा किए जाने व पट्टाधारकों से जमीन क्रय कर क्रेशर संचालित करने वाले लोगों की जांच की गई जिसमें उक्त जमीन चारागाह की ही निकली जिसकी रिपोर्ट हल्का लेखपाल द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय को सौंप दी गई है इसके बावजूद चारागाह की जमीन को बंजर खाते से नहीं हटाया गया है और ना ही पट्टा धारकों के नाम निरस्त किए गए हैं l

सबसे बड़ी सोंचने वाली बात यह है कि एक तरफ़ जहां मुख्यमंत्री योगी द्वारा सरकारी जमीनों को कब्ज़ा मुक्त कराने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं व जारी निर्देश में यह साफ़ कहा गया है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्ज़ा करने वालों को भूमाफिया घोषित कर जमीन कब्ज़ा मुक्त कराई जाय व भूमाफियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाय l

लेकिन ग्राम पंचायत गोंडा में कुछ अलग ही देखने को मिला जहां पर चारागाह भूमि को बंजर भूमि दिखाकर पट्टे किए गए और बिना किसी परमिशन के भू माफियाओं को क्रय करने का काम किया गया है l हल

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़