संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। ज़िले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन थाना प्रभारियों की मनमानी के चलते दबंग अपनी मनमानी करते हुए गरीब ग्रामीणों की बेरहमी से पिटाई करते हुए नज़र आ रहे हैं लेकिन जब पीड़ित थाना कोतवाली पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर जाते हैं तो वहां पर भी पीड़ितों की एफ आई आर दर्ज़ नहीं की जाती है जिसके कारण पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है l
ऐसा ही एक मामला सामने आया है रैपुरा थाना /कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत इटहा देवीपुर के मजरे भैरमपुर के अनुसूचित जाति के पीड़ित परिवार का l
रैपुरा थाना /कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत इटहा देवीपुर के मजरे भैरमपुर निवासी अनूसूचित जाति के भोंडा वर्मा ने पुलिस अधीक्षक महोदय को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि मेरा लड़का तेंदुवा माफी गांव के लक्ष्मी तिवारी के यहां मजदूरी पर ट्रैक्टर ड्राइवरी कर रहा था और जब उसने अपने मजदूरी के पैसे मांगा तो पैसे मिले ही नही उसके बदले में लक्ष्मी तिवारी व उसका लड़का विष्णुकांत तिवारी 07.01.2024 को सुबह के समय उसके घर पहुंच जाति सूचक भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और मना करने पर लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई करने लगे जहां पर बीच बचाव करने पहुंची मां को भी मारा पीटा जिनको गंभीर चोटे आई और उनका दाहिना हांथ भी टूट गया l
पीड़ित परिवार जब अपनी फरियाद लेकर थाना/कोतवाली रैपुरा पहुंचे जहां पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा एफ आई आर तक दर्ज़ नहीं की गई l
आज दिनांक 10.01.2024 को समाजसेवी मीरा_भारती (सदस्य जिला पंचायत चित्रकूट) पीड़ित परिवार को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और पीड़ित परिवार के ऊपर हुए शोषण,अत्याचार की लिखित शिकायत पत्र देते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत करवाये जानें और आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की जिसमें नवागंतुक पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही मुकदमा पंजीकृत कर त्वरित कानूनी कार्यवाही की जाएगी l
सबसे बड़ी सोचने वाली बात यह है कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन थाना प्रभारियों की मनमानी के चलते पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाता है जिसके कारण दबंग अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं और बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हुए नज़र आते हैं l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."