Explore

Search
Close this search box.

Search

7 April 2025 1:38 am

निज़ामाबाद में हुआ बसपा कैडर कार्यक्रम, 2027 में सरकार बनाने का लिया संकल्प

51 पाठकों ने अब तक पढा

निज़ामाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रेरणा मोहिउद्दीनपुर गांव में शनिवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का कैडर कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पार्टी की जमीनी पकड़ और कार्यकर्ताओं का उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी और आजमगढ़-वाराणसी मंडल के मुख्य समन्वयक दिनेश चंद्रा थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कोऑर्डिनेटर ओंकार शास्त्री मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ अरविंद कुमार ने की।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिनेश चंद्रा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे गांव-गांव जाकर सेक्टर और बूथ स्तर की समीक्षा करें। साथ ही संगठन का मजबूत गठन कर सदस्यता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों और पूर्ववर्ती बसपा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए ताकि 2027 में बसपा को दोबारा सत्ता में लाया जा सके।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता आज भी बसपा सरकार के विकास कार्यों और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पण को याद कर रही है। अतः कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे पूरी निष्ठा और रणनीतिक तैयारी के साथ संगठन को मजबूत करें।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन, विधानसभा प्रभारी ध्यानचंद गौतम, सनातन पटेल, मो. शाकिर प्रधान, शाहिद सेंदुरी, डा. मायाराम, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, विजप्रकाश गौतम, और डा. बाबूराम सहित कई अन्य गणमान्यजन शामिल रहे।

यह कैडर कार्यक्रम न केवल संगठन को संबल देने का माध्यम बना, बल्कि 2027 के चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति और दिशा भी स्पष्ट कर गया। अब देखना यह है कि बसपा कार्यकर्ता इन नीतियों को धरातल पर कैसे उतारते हैं।

➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment