“उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंत्री आशीष पटेल ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों और विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला। पढ़ें पूरी खबर!”
उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री आशीष पटेल ने की। साथ ही, इस अवसर पर विधायक मऊ/मानिकपुर श्री अविनाश चंद द्विवेदी, जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह कोटार्य, अपना दल (एस) के अध्यक्ष श्री राम सिया पटेल, पूर्व विधायक श्री दिनेश मिश्रा, और भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री आनंद सिंह पटेल भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ और मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद, ऑडिटोरियम ग्राउंड में लगे विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े स्टालों का अवलोकन किया गया। साथ ही, महाकुंभ मेला 2025 और उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित एक लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
सरकार की 8 साल की उपलब्धियां – मंत्री आशीष पटेल ने रखे अहम बिंदु
मंत्री आशीष पटेल ने प्रदेश सरकार की 8 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा:
बुनियादी ढांचे में सुधार: पहले लोग मजाक उड़ाते थे कि शौचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना सफल नहीं होगी, लेकिन आज यह हकीकत बन चुकी है। गाँवों में खपरैल के घरों की जगह पक्के मकान बने हैं।
जल जीवन मिशन: जिन जिलों में पेयजल की भारी समस्या थी, वहां आज जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।
सड़क और एक्सप्रेसवे नेटवर्क:
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को प्रयागराज और रीवा रोड से जोड़ने की योजना।
गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार भदोही, मिर्जापुर, चंदौली होते हुए सोनभद्र तक किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में 18 मंडलों में सरकारी विश्वविद्यालयों की स्थापना।
डिजिटल भुगतान और योजनाओं की पारदर्शिता: पहले लीकेज की समस्या थी, लेकिन अब सभी योजनाओं का लाभ डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे लाभार्थियों को मिल रहा है।
महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां
मंत्री ने बताया कि महाकुंभ मेला 2025 के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। श्रद्धालुओं के लिए बेहतर आवास, भोजन और परिवहन सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
सम्मान समारोह और लाभार्थियों को योजनाओं का वितरण
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, छात्रों और लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, निम्नलिखित योजनाओं के तहत लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई:
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना – चुनकी देवी को लाभान्वित किया गया।
मुख्यमंत्री सुमंगला योजना – राधिका साहू, मनु यादव, प्रतीक्षा को सहायता दी गई।
मुख्यमंत्री आवास योजना – सुमित्रा, संतोषी, पूजा को लाभ प्राप्त हुआ।
नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना – मिनी नंदिनी योजना के तहत हिमांशु यादव, विमलेश कुमारी, लक्ष्मी मिश्रा को चयन पत्र दिए गए।
मुख्यमंत्री गौव संवर्धन योजना – सविता देवी, माधुरी देवी, रामदुलारी, राधिका को योजना का लाभ दिया गया।
युवा उद्यमिता योजना – रवि राज को 3 लाख, विमल सिंह को 5 लाख, और श्यामलाल को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए मंत्री आशीष पटेल ने विश्वास जताया कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों से राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन और विश्वास ही इस परिवर्तन की सबसे बड़ी ताकत है। अब देखना होगा कि आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश और कितनी ऊंचाइयों तक पहुंचता है।
➡️संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की