आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उदयपुर में स्वीप गतिविधियों के तहत कहीं मतदाता जागरुकता रैली निकालकर जागरूक किया गया। तो कई क्षेत्रों में छात्राओं ने मेहंदी बनाकर आमजन को ”म्हारो कैणो, वोट देणो” का संदेश दिया। मावली क्षेत्र के राजकीय एवं निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया। इसमें विद्यालय की बालिकाओं, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा सहयोगिनियों एवं महिलाओं ने हाथों पर मेहंदी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। साथ ही आगामी 25 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान विकास अधिकारी शैलेन्द्र खींची, सीबीईओ प्रमोद सुथार, स्वीप कॉर्डिनेटर देवी काठात, रिर्टनिंग कार्यालय से नवीन कुमार मीणा, गजेन्द्रसिंह देवल, बालकृष्ण दाधीच, हितेश गवारिया, बाबरमल गमेती आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यवाहक प्रधानाचार्य पूजा मेहता ने किया। इस दौरान हरिश लावटी, गौतम जैन आदि मौजूद रहे।
जिले के वल्लभनगर में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। रैली में एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड एवं वेटरनरी कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उपखंड मुख्यालय कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी एसडीएम हुकम कुंवर ने झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। रैली उपखंड कार्यालय से शुरू होकर मुख्य मार्ग से डांगियों का चौराहा पहुंची। यहां पर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इसके बाद रैली पुनः सदर बाजार से कबूतर चौक, कपड़ा व सर्राफा बाजार होते हुए दशहरा चौक, बस स्टैंड पर पहुंची। यहां मतदान की शपथ दिलाने के साथ ही रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार वल्लभनगर गजेंद्र सिंह राठौड़, वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता आर के नागदा, चुनाव कार्यालय स्वीप प्रकोष्ठ के गिरिराज सिंह देवल के साथ निर्वाचन कार्यालय से समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."