आनंद शर्मा की रिपोर्ट
बीकानेर। ब्रजवासी गौ रक्षक सेना के कार्यकर्ताओं की तो बात ही अलग है जो गौ माताओं की सेवा और रक्षा करने में चौबीसों घंटे तैयार रहें हैं।
चाहे गौ माताओं को तस्करों से बचाना हो या गौशाला में गौ माताओं की सेवा, हर वक्त तैयार रहते हैं।
ब्रजवासी गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्म दास महाराज और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष किन्नर मोर्चा संजना भारद्वाज ने करवाचौथ व्रत के दिन शाम को ‘श्री महादेव गौशाला’ पूगल और जीवित समाधि बाबा नोरता नाथ जी जोधासर डेलीतलाई में बनी बाबा योगी जीतनाथ गौशाला में पहुंचे और गौ माताओं की समस्याओं को जाना। इन गौशालाओ की तीन समस्या है प्रथम गौ माताओं के लिए अस्पताल, दुसरे नंबर पर डाक्टर टीम और तीसरे नंबर पर गौ माताओं के लिए आवास निर्माण कार्य होने की बहुत बड़ी समस्या है।
बाबा योगी जीतनाथ महाराज ने कहा कि हमारी गौ शाला में पानी की समस्या है जो गौ माताओं को पानी पीने के लिए बहुत बड़ी समस्या आती है और सर्दी का मौसम आ रहा है इसमें गौ माताओं को रहने की व्यवस्था होनी चाहिए। ब्रजवासी गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्म दास महाराज ने आश्वासन दिया कि राजस्थान सरकार से आपकी मांग रखेंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."