Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 3:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

शादी का जोड़ा, मांग में सिंदूर, हाथ में हल्की मेंहदी, सिंपल और बेहद खूबसरूत लग रहे थे सांसद “दुल्हा” राघव चड्ढा और “दुल्हन” अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा 

59 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

उदयपुर। फाइनली राघव चड्ढा से परिणीति चोपड़ा की शादी हो गई है। झीलों के शहर उदयपुर के द लीला पैलेस में इन्होंने 24 सितंबर को साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। कई वादे किए। अब इनकी शादी के बाद की पहली झलक देखने को मिली है। हालांकि शादी की तस्वीरें तो अभी-भी नहीं आई हैं। लेकिन रिसेप्शन के दौरान की एक फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसमें कपल कैमरे को पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं। हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी झलक देखने के लिए बेताब था। लेकिन हाई सिक्योरिटी के कारण एक भी फोटो और वीडियो ऐसे देखने को नहीं मिले, जिसमें ये दोनों नजर आए हों। हां, बारातियों से लेकर साज-सज्जा की फोटोज भरपूर मात्रा में शेयर की गईं। मगर नए-नवेले जोड़े की झलक नहीं दिखाई दी। ढांक-तोपकर उन्हें मंडप तक ले जाया गया। पपाराजी के कैमरे उन्हें कैप्चर नहीं कर सके।

रिसेप्शन पार्टी में परिणीति-राघव

अब परिणीति और राघव चड्ढा का शादी के बाद रिसेप्शन भी हुआ। जो कि उदयपुर के उसी पैलेस में रखा गया था। इसमें जो गेस्ट शादी में शामिल हुए थे, उन्हें ही इस पोस्ट वेडिंग पार्टी में शरीक होने का मौका मिला। बहुत ही चुनिंदा लोगों के बीच ये वेडिंग हुई। खैर। जो फोटो सामने आई है, उसमें राघव तो ब्लैक टक्सीडो और व्हाइट शर्ट में बो लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, परिणीति चोपड़ा गुलाबी साड़ी और मांग में सिंदूर पहने नजर आ रही हैं।

फैन्स कर रहे हैं तारीफ

परिणीति चोपड़ा ने चूड़ा भी साड़ी के मैचिंग का पहना है। गले में हैवी जूलरी कैरी की है। हाथ में भी बहुत कम मेहंदी है। कुल मिलाकर इन्होंने ज्यादा सिंपल ही रहना पसंद किया। जैसे कि आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी ने अपनी-अपनी शादियों में किया था। अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैन्स भर-भरकर इन पर प्यार लुटा रहे हैं। इनकी तारीफ कर रहे हैं। इनकी जोड़ी को खूबसूरत बता रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़