Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 6:06 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पत्नी की तलाश से हताश पति पहुंचा पुलिस अधीक्षक के द्वार, लगाई न्याय की गुहार

41 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट 

चित्रकूट। रैपुरा थाना क्षेत्र के गहोरा ख़ास मजरा रैपुरा निवासी अनूसूचित जाति के गरीब व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक महोदया को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि वह एक गरीब व्यक्ति है जो पुणे महाराष्ट्र में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करता है वही उसकी पत्नी सरदार पटेल इण्टर कॉलेज रैपुरा में 11वीं की छात्रा है जिसके दो नाबालिक बच्चे हैं जो गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे हैं l

पुलिस अधीक्षक महोदया को सौंपे गए ज्ञापन में पीड़ित पति ने बताया कि दिनांक 24/09/2023 की आधी रात को सरदार पटेल इण्टर कॉलेज रैपुरा का सहायक अध्यापक सुरेश कुमार पांडेय पुत्र बैजनाथ पांडेय निवासी बेलरी मजरा रामपुर थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) अपने तीन अज्ञात गुर्गों के साथ तमंचा से लैस होकर प्रार्थी की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर घर आया तथा प्रार्थी की मानसिक रूप से विक्षिप्त पत्नी, दो नाबालिग बच्चों व बुजुर्ग पिता को बंधक बना लिया इस दौरान आरोपी गणों ने प्रार्थी की मानसिक रूप से विक्षिप्त पत्नी, दोनों नाबालिग बच्चों व बुजुर्ग पिता को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज किया तथा बुरी तरह से पीटा तथा पांच लाख रूपए की फिरौती मांगने लगे l
जब आरोपीगणों को उक्त फिरौती की धनराशि नहीं मिली तो आरोपीगणो ने प्रार्थी की मानसिक रूप से विक्षिप्त पत्नी का रातभर गैंगरेप किया तथा तड़के दिनांक 25/09/2023 को प्रार्थी की मानसिक रूप से विक्षिप्त पत्नी तथा दो बच्चों को बंधक बनाकर ले गए l

जब प्रार्थी के पिता ने उक्त घटना की जानकारी दी तो प्रार्थी पुणे महाराष्ट्र से वापस आया इसके बाद प्रार्थी ने आरोपी सुरेश कुमार पांडेय द्वारा घर पर छोड़ गए नंबर 9005743847पर संपर्क किया तो आरोपी सुरेश कुमार पांडेय ने पांच लाख रूपए की फिरौती मांगी l

इसके बाद सुरेश कुमार पांडेय के गुर्गे मिथलेश पटेल पुत्र केशव पटेल ने अपने मो.नं.8303927384 से फ़ोन किया व गुंता बांध नहर के पास पांच लाख रूपए फिरौती लेकर आने को कहा इस पर प्रार्थी अस्सी हजार रूपए नक़द लेकर गुंता बांध नहर के पास पहुंचा जहां पर मिथलेश पटेल मिला और अस्सी हजार रुपए ले लिया और 4लाख 20हज़ार रूपये की व्यवस्था करने को कहते हुए धमकी दी कि अगर तुम पैसे नही दोगे तो अपनी बीबी व बच्चों से हांथ धो बैठोगे l

वहीं आरोपी मिथलेश पटेल ने प्रार्थी के साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज व मारपीट भी की तथा जान से मारने की धमकी दी l

पीड़ित पति ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त आपराधिक वारदात में सरदार पटेल इण्टर कॉलेज रैपुरा के प्रबंधक मइयादीन पटेल, मिथलेश पटेल का जीजा प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह पुत्र हनुमान प्रसाद, सहायक अध्यापक शांतिशरण पटेल पुत्र राधेश्याम पटेल व सहायक अध्यापक शिवगोपाल भी शामिल है l

पीड़ित पति उक्त घटना की शिकायत लेकर जब थाना रैपुरा पहुंचा तो वहां पर भी पुलिस की मनमानी देखने को मिली जहां पर पीड़ित पति से पुलिस ने सादे कागज़ पर हस्ताक्षर बनवा लिए और कहा तुम घर जाओ तुम्हारी पत्नी व बच्चों को घर पहुंचा देंगे परंतु कई दिन बीत जाने के बाद जब बीवी व बच्चे घर नहीं आए तो पीड़ित पति पुनः थाना रैपुरा गया जहां से पुलिस ने गाली गलौज करके भगा दिया l

पीड़ित पति का आरोप है कि रैपुरा पुलिस ने आरोपी गणों से साठ गांठ करके मामले को दबाने तथा आरोपी गणों को बचाने में जुटी हुई है पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक महोदया से आरोपी गणों के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज़ कराकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है तथा पत्नी व नाबालिग बच्चों सहित फिरौती की रकम बरामद कर वापस कराने की गुहार लगाई है l

सबसे बडी सोचने वाली बात यह है कि एक तरफ़ पुलिस अधीक्षक महोदया कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी रैपुरा द्वारा आरोपियों से मिलीभगत कर मामले को दबाने व आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है l

अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक महोदया उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेंगी व आरोपियों को बचाने व मामले को दबाने का प्रयास करने वाले थाना प्रभारी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेंगी या फ़िर थाना प्रभारी ऐसे से आरोपियों से मिलीभगत कर गंभीर से गंभीर मामलों को दबाने का काम करते रहेंगे यह एक बड़ा सवाल है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़