अपराध

‘मेरा सचिन लप्पू-झींगूर नहीं है’…प्यार में सरहद पार कर बन गई क्रिमिनल, न कानून का डर न समाज की परवाह

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

हर अपराधी की एक दूसरी दुनिया होती है। क्राइम से अलग प्यार-मोहब्बत की दुनिया, उसका परिवार, लेकिन कई लोग प्यार में अपराधी बन जाते हैं। सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन मीणा (Sachin Meena) की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है, जिसमें प्यार मोहब्बत के दिल खोलकर दावे किए जाते हैं, लेकिन अपराध को भी इस लव स्टोरी से हटाया नहीं जा सकता। खैर आज तो बात सिर्फ प्रेम कहानी की ही होगी। पाकिस्तान से शुरू प्यार की कहानी उत्तर प्रदेश के नोएडा में आकर भी नहीं थमी है।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी

कहते हैं प्यार न उम्र देखता है, न पैसा और न ही सरहदें उसे बांध बाती हैं। सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची में रहने वाली एक शादीशुदा लड़की। उम्र 28 साल, देखने में बेहद खूबसूरत। अपने चार बच्चों के साथ सीमा कराची में अकेली रहती थी। पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में नौकरी करता था। अकेलापन कहें या पता नहीं कुछ और सीमा ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से मिली। दोनों साथ में काफी समय तक ऑनलाइन गेम को खेलते रहे, लेकिन बात अब खेल से आगे बढ़ने लगी थी।

पाकिस्तान से शुरू हुआ प्यार नोएडा में जारी है

दोनों ने एक दूसरे में सहारा ढूंढा। दोस्ती हुई और फिर प्यार। पबजी की दोस्ती अब फोन और व्हाट्सएप तक पहुंच चुकी थी। कई सालों तक दोनों बातें करते रहे। एक दूसरे का साथ इन्हें इतना पसंद आया कि इन्होंने मिलने का मन बनाया। साथ में जिंदगी जीने की कहानी लिख डाली और इस कहानी को अंजाम तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया खुद सीमा हैदर ने। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा ने सरहद लांघने का मन बना लिया।

प्यार के लिए सीमा हैदर बन गई अपराधी!

सीमा तय कर चुकी थी कि सचिन के साथ आगे की जिंदगी बिताएगी, लेकिन वो अकेली नहीं थी। उसके चार बच्चे भी उसके साथ थे, जिन्हें वो नहीं छोड़ना चाहती थी। बस फिर क्या था इस पाकिस्तानी लड़की ने अवैध तरीके से भारत की धरती में कदम रखने का फैसला किया। नेपाल के रास्ते पैसे दे देकर सीमा अपने चार बच्चों के साथ गैरकानूनी तरीके से नेपाल तक पहुंच गई। अब बारी थी सचिन मीणा की। सचिन भी प्यार भी प्यार कहां पीछे था। बस सीमा का बुलावा आया और वो पहुंच गया नेपाल।

नेपाल की वादियों में पहली बार मिले सीमा-सचिन

ऑनलाइन तो दोनों एक दूसरे को सालों से जानते थे, लेकिन नेपाल में पहली बार दोनों एक हुए। सीमा हैदर के मुताबिक इन दोनों ने नेपाल के एक मंदिर में शादी भी की। कुछ दिनों तक ये नेपाल में ही रहे और फिर सचिन सीमा हैदर और उसके चार बच्चों को अपने साथ अपने घर ले आया। पाकिस्तान की सीमा पहुंच चुकी थी ग्रेटर नोएडा। कई महीनों ये साथ में रहे, लेकिन फिर दोनों ने अपनी शादी रजिस्टर करवाने का मन बनाया। वकील के पास गए तो वकील ने सीमा की हकीकत दुनिया को बता दी।

सीमा-सचिन के प्यार पर उठे कई सवाल

अब कई सवाल सामने थे। ये अग्निपरीक्षाा थी सचिन और सीमा के प्यार की। सीमा गैरकानूनी तरीके से सरहद पार करके आई थी। सवाल उठने लगे कि कहीं ये पाकिस्तानी जासूस तो नहीं। सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने जांच की, लेकिन सीमा के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल पाया। लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि सीमा सचिन के प्यार में इतनी दूर चली आई है। लोगों ने सचिन की शक्ल को लेकर भी मजाक उड़ाया। सीमा और सचिन मीणा पर कई मीम फेमस हुए, लेकिन सीमा हर पल अपने प्यार का दावा करती रही।

दोनों ने पार की प्यार की अग्निपरीक्षा

न सिर्फ सचिन से प्यार सीमा भारत से भी अपना लगाव दिखाती रही। कभी भारत का झंडा लहराकर, कभी भारत के त्यौहार मनाकर। जिसने भी सचिन और सीमा के प्यार पर सवाल उठाया, इस पाकिस्तानी लड़की ने उसे मुंह तोड़ जवाब दिया। पड़ोसन का सचिन मीणा लप्पू और झींगुर कहना हो या फिर लोगों का इसे झूठा प्यार बताना, सीमा अपने प्यार को साबित करने में कभी नहीं चुकी। सचिन मीणा ने भी खुले दिल से सीमा को प्यार दिया, यहां तक उसके चार बच्चों को अपनाया। कानून की नजर में सीमा आज भी अपराधी है क्योंकि उसने गैरकानूनी तरीके से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पार किया है, लेकिन दोनो का प्यार अब भी अटूट नजर आ रहा है।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: