Explore

Search
Close this search box.

Search

1 January 2025 11:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रिश्वत के बंटवारे को लेकर दो दरोगा आपस में भिड़े फिर आगे क्या हुआ पढ़िए इस खबर को

29 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक बार फिर पुलिस ने किरकिरी करा दी है। दोनों दरोगाओं में रिश्वत के पैसे के लेन-देन को लेकर कहासुनी हुई। पुलिस का कोई भी आलाधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है।

मामला करीब दो सप्ताह पहले का है। विसू गांव में एक दारोगा आरोपी के घर वारंट लेकर गया था। आरोपी नहीं मिला तो दूसरे दिन दारोगा सीधे वारंटी के घर में अंदर घुस गया। पुलिस को देख महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। बताया गया है कि आरोपी ने दारोगा के साथ अभद्रता की और भाग गया। बाद में आरोपी और दरोगा के बीच 50 हजार रुपए में समझौता भी हो गया। इसमें 20 हजार नकद और 30 हजार रुपए उधार कर दिए गए। दो दिन पहले शेष 30 हजार रुपए आरोपी से थाने के ही एक दूसरे दारोगा ने ले लिए। इसकी भनक लगने पर पहले दारोगा ने आरोपी को पकड़कर थाने में लाकर मजामत कर डाली। उसके परिजनों ने 20 हजार रुपये दोबारा देने के बाद आरोपी को थाने से छोड़ दिया गया।

दोनों के बीच कहासुनी

रिश्वत के पैसे के लेन-देन की बात को लेकर दोनों दारोगा आमने सामने आ गए। जनता के सामने ही दीनदयाल धाम के समीप दोनों में गाली-गलौज शुरू हो गई। मामला जब ज्यादा बढ़ने पर एक दारोगा दौड़कर पास में ही अपने कमरे में जाकर बंद हो गया। कमरे में खुद को बंद किए दारोगा ने साथियों को मौके पर फोन करके बुलाया, तब जाकर बमुश्किल मामला शांत हो सका।

ये बोले थाना प्रभारी

रिश्वत के पैसों को लेकर हुई दोनों दरोगाओं के बीच हुई कहासुनी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। फरह थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद से बात हुई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है। मुझे किसी ने सूचना दी मौके पर भेजा गया। इस घटना में कहीं सत्यता नहीं है। वहीं, एसपी देहात से उक्त मामले को लेकर बात की गई तो एसपी देहात से संपर्क नहीं हो पाया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़