आनंद शर्मा की रिपोर्ट
चौरू. राज्य सरकार द्वारा महंगाई से राहत देने के लिए लगाए जा रहे शिविर का वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड की सदस्या माया सुवालका द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक विभाग के काउंटर पर जाकर प्रगति का जायजा लिया और कार्मिकों को हर आम आदमी से मर्यादित और विनम्र भाषा में बात करने के निर्देश दिए।
शिविर में उपस्थिति ग्रामीणों से बात करते हुए उन्होंने कहा की राज्यसरकार ने आम जन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए चिरंजीवी बीमा योजना, वृद्धा अवस्था ,विधवा पेंशन की राशि में वृद्धि , घरेलू कनेक्शन में 100 यूनिट फ्री, गाय भैंस का फ्री बीमा जैसी 10 योजनाएं चालु की आप लोगो को इसमे रजिस्ट्रेशन करवा कर लाभ प्राप्त करना है इसमें बिलकुल भी लापरवाही नहीं करे . शिविर में उनके द्वारा पात्र लोगो को रजिस्ट्रेशन कर कार्ड भी वितरित करवाए गए।
शिविर में उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीना विकास अधिकारी नरेंद्र मीना , सहित ब्लॉक के सभी विभागों के प्रमुख और कार्मिक भी उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."