आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा. उपखंड के बोसरिया ग्राम पंचायत ने बच्चो ,आमजन और मूक पशुओं को जोखिम में डालने की जैसे कसम सी खा रखी हे स्कूल के रास्ते और स्वास्थ्य केंद्र पर भरे पानी के बाद मुख्य सड़क पर पेय जल के प्वाइंट और हैंडपंप से सटा कुवा भी यही चिल्ला चिल्ला कर कह रहा हे.
ग्राम के प्रबुधजनो ने बताया कि पंचायत प्रशासन की लापरवाही का पुख्ता सबूत यह कुवा बरसो से खुला हे जिसमे अब तक कई जानवर गिर कर यातो अपना जीवन मिटा चुके है या फिर स्थाई रूप से विकलांग हो चुके है . नल प्वाइंट पर पानी भरने आई माताओं को पानी भरने से ज्यादा अपने संग आए बालगोपालो का ध्यान अधिक रखना पड़ता है .गांव वालो के बार बार शिकायत करने के बाद भी पंचायत प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है उसे ग्राम के नोनिहालो और जानवरों की कोई परवाह ही नहीं है.
नवपदस्थापित ग्राम विकास सीताराम चौधरी ने बताया कि यह प्रकरण आज ही उनके समक्ष आई है उच्चाधिकारियों को जल्दी ही अवगत करवा देगे.
तब तक पंचायत उसे जाल से नहीं ढकती है बच्चो और जानवरों के गिरने का खतरा बना रहेगा.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."