Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 1:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“मेरा मंगलसूत्र बेच दो…” ऐसा क्यों कहा विधायक ने? जवाब पढ़कर आप हंसेंगे तो जरूर लेकिन सोचेंगे भी बहुत कुछ 

49 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चंद्र गुप्ता और सुमित गुप्ता की रिपोर्ट 

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के खुज्जी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू सुर्खियों में हैं। एक कार्यकर्ता का चालान भरने के लिए उन्होंने अपना मंगलसूत्र उतारकर रख दिया। विधायक ने आरटीओ अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि इस बेचकर चालान की राशि भर लेना। बाद में विधायक ने कहा कि अगर चालान भरने के बाद पैसे बच जाएं तो वापस कर देना। दरअसल, मामला मंगलवार का है। आरटीओ ने कार्रवाई करते हुए एक धान के बीज से भरी गाड़ी को पकड़ा। इस गाड़ी को छोड़ने के लिए विधायक ने अधिकारियों को कॉल किया। जब अधिकारियों ने गाड़ी नहीं छोड़ी तो वह खुद ही परिवहन विभाग के ऑफिस पहुंच गईं।

विधायक छन्नी साहू को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी। उसके बाद से विधायक रेत माफिया और पुलिस की व्यवस्था पर लगातार सवाल उठा रही हैं।

कार्यकर्ता की गाड़ी पकड़ी गई

मंगलवार को आरटीओ ने विधायक के एक कार्रकर्ता की गाड़ी को पकड़ा। अधिकारियों ने बताया जंगलपुर के पास आरटीओ के दुर्ग स्क्वॉयड ने एक गाड़ी पकड़ी। इस गाड़ी में धान का बीच लोड था। अधिकारियों ने कहा कि पिकअप में ओवरलोड था। जिस कारण से इसे पकड़ा गया था। अधिकारियों ने गाड़ी पर 42 हजार रुपए का चालान बनाया। जिसके बाद विधायक ने गाड़ी छोड़ने के लिए अधिकारियों को फोन किया। लेकिन अधिकारी नहीं माने।

विधायक के फोन के बाद भी जब गाड़ी नहीं छोड़ी गई तो विधायक खुद ही पेंड्री पहुंच गईं। उन्होंने उस अधिकारी से बात की जिसने चालान काटा गया था। जब अधिकारी नहीं माना तो गुस्से में विधायक ने कहा कि मेरा मंगलसूत्र ले लो और इसे बेचकर चालान भर लेना। विधायक ने कहा कि अधिकारी हमारे कार्यकर्ता से 42 हजार की जगह 52 हजार रुपए मांग रखे थे। उसके पास कैश नहीं था जिसके बाद मैंने अपना मंगलसूत्र छोड़ दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़