दुर्गा प्रसाद शुक्ला, राकेश तिवारी, चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोण्डा । निकाय चुनाव के पहले राउंड में प्रातः 09 बजे तक 11.98 प्रतिशत हुआ मतदान। सबसे अधिक नगर पंचायत बेलसर में हुआ मतदान। मतदान सभी बूथों पर सुचारू रूप से चल रहा है। डीएम सहित सभी सम्बंधित अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है।
पहले राउंड के बाद मतदान प्रतिशत की स्थिति
नगर पालिका परिषद गोंडा – 7.38%, नगर पालिका परिषद करनैलगंज – 12.02%, नगर पालिका परिषद नवाबगंज – 12.89%, नगर पंचायत बेलसर – 15.67%, नगर पंचायत तरबगंज – 11.3%, नगर पंचायत मनकापुर – 10.05%, नगर पंचायत धानेपुर – 16%, नगर पंचायत खरगूपुर – 10.86%, नगर पंचायत कटरा – 12%, नगर पंचायत परसपुर – 11.86%
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वोट देने पहुंचे
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी लखनऊ में वोट देने पहुंचे। उनसे पहले यूपी के डेप्टी सीएम बृजेश सिंह और बसपा मुखिया मायावती ने भी वोट दिया और लोगों से बढ़चढ़कर वोट देने की अपील की। राजनाथ सिंह लखनऊ से ही बीजेपी सांसद है। हालांकि इस बार वह यहां निकाय चुनाव प्रचार के लिए नहीं आए थे।
प्रयागराज में शहरी मतदाताओं से ग्रामीण हुए आगे, वोटिंग में दिखी नरमी
प्रयागराज के नगर निगम के 100 वार्ड और 8 नगर पंचायत में सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है। नगर क्षेत्र में ईवीएम मशीन और नगर पंचायत में बैलेट पेपर से निकाय चुनाव कराया जा रहा है। कुछ बूथों पर ईवीएम मशीन समय पर आन नहीं हुई तो सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर बदला। मौसम में नरमी के साथ सुबह 7 बजे 9 के बीच वोटिंग प्रतिशत भी नरम रही है। नगर निगम क्षेत्र में मात्र 5.30 फीसदी वोट पड़े हैं। वहीं 8 नगर पंचायत में वोटिंग परसेंटेज 8.45 %रहा है।
महराजगंज में निकाय चुनाव में महिलाएं भी वोट देने निकलीं।
यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह राजकीय इंटर कॉलेज उरई मतदान करने पहुंचे। यहां उन्होंने वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया।
श्रावस्ती में बुजुर्ग और दिव्यांग पहुंचे वोट देने
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, भारी पुलिस बल तैनात। सुबह से महिलाए बुजर्ग और दिव्यांग पहुंचे करने मतदान। नगर पालिका भिनगा में 25 वार्डों के लिए 17 मतदान केंद्र व 50 मतदेय स्थल। नगर पंचायत इकौना में 12 वार्डों के लिए चार मतदान केंद्र व 17 बनाए गए मतदेय स्थल। नगर पालिका भिनगा में 36593 मतदाता वहीं नगर पंचायत इकौना में 12485 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग। 67 पीठासीन समेत 201 मतदान कार्मिक करायेंगे मतदान। भिनगा नगर पालिका में 50 पीठासीन व 150 मतदान कर्मी वहीं इकौना नगर पंचायत 17 पीठासीन समेत 51 मतदान कर्मी करवायेंगे मतदान।
गाजीपुर में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, बारिश के बीच दिख रहा उत्साह
मतदान के दौरान शुरू हुई बारिश। बारिश के बावजूद मतदान के लिए पहुंच रहे वोटर। जिले की 3 नगर पालिकाओं,5 नगर पंचायतो के लिए मतदान। गाजीपुर,जमानियां,मुहम्मदाबाद नगर पालिका के लिए मतदान। सैदपुर, सादात, जंगीपुर, बहादुरगंज, दिलदारनगर नगर पंचायत के लिए मतदान। जिले में मतदान के लिए बनाए गए है 266 मतदान केंद्र। मतदान के लिए लगाए गए हैं 1200 मतदान कार्मिक। मतदान के दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम। नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिये कुल 72 प्रत्याशी मैदान में। नगर पालिकाओं,नगर पंचायतों के सदस्य पद के लिए कुल 668 प्रत्याशी मैदान में।
इतना सुहावना मौसम है, सब लोग वोट जरूर करें: सीएम योगी
गोरखपुर में वोटिंग करने के बाद सीएम योगी ने कहा, प्रथम चरण का मतदान प्रारम्भ हो चुका है, मैंने अभी मतदान किया है। 4 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मतदाता दो चरणों में स्मार्ट और सेफ सिटी को लागू करने के लिए मतदान करेंगे। 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा आज वोट डाल रहे हैं। ईश्वर की कृपा है कि आज 4 मई को इतना सुहावना मौसम है, जिससे लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसे मैं ईश्वर की कृपा मानता हूं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट
उत्तर प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में राज्य के नौ मण्डलों के 37 जिलों में मतदान शुरू हो गया। CM योगी ने गोरखपुर में अपने बूथ पर सबसे पहले मतदान किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."