परीक्षा परिणाम के साथ मेधा पुरस्कार प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिले 

81 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

सलेमपुर, देवरिया। महादहां चौराहा स्थित एमके एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में बुधवार को छात्रों में परीक्षाफल वितरित किया गया व मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली अनु राय को साइ‌किल देकर पुरस्कृत किया गया।

स्कूल के सभी कक्षाओं के टॉपर छात्र-छात्राओं को दीवाल घड़ी व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इससे अन्य बच्चों प्रथम स्थान प्राप्त करने की प्रेरणा ले सकें।

पुरस्कार पाने वालों में अतुल दुबे, हिमांशु तिवारी, प्रिया, सूरज आदि को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक संपूर्णानंद तिवारी, प्रधानाचार्य मिथिलेश तिवारी, रणधीर सिंह, चन्द्र प्रकाश दुबे, तृप्ति, ब्यूटी, सीमा, प्रतिमा, रमावती आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं व अभिभावक आदि ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top