Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

करौली सरकार का बिगड़ता हुआ “बैलेंस” कुछ आया काबू में…बाबा आरोप-मुक्त तो तीन सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

36 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुरः यूपी के कानपुर में करौली सरकार तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक कर बाधाओं और बीमारियों को दूर करने का दावा करते हैं। करौली सरकार का लवकुश आश्रम 14 एकड़ में फैला है। इसी आश्रम में बाबा हवन कर बीमारियों को दूर करने के नाम पर 1.51 लाख की वसूली करते हैं। डॉक्टर को चमत्कार नहीं दिखा पाने पर बाबा भड़क गए थे। बाबा के कहने पर आश्रम के सुरक्षा कर्मियों और सेवादारों ने डॉक्टर को पीटकर नाक की हड्डी तोड़ दी थी। इस मामले में कानपुर पुलिस ने करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया को क्लीनचिट दे दी है। इसके साथ ही तीन सुरक्षा कर्मियों और सेवादारों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।

बिधनू थाना क्षेत्र स्थित करौली गांव में बाबा का लवकुश आश्रम है। करौली सरकार के आश्रम में दूर-दराज से लोग इलाज कराने के लिए आते हैं। नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ चौधरी के पिता वीएस चौधरी, मां रेनू चौधरी और पत्नी प्रियंका चौधरी के साथ बीते 22 फरवरी 2023 को करौली सरकार के दरबार में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे। सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि आश्रम पहुंचकर सेवादारों के द्वारा बताई गई प्रक्रिया के अनुसार 2600 रुपये की पर्ची कटवाई थी। डॉक्टर को चमत्कार दिखाने में बाबा विफल हो गए थे। आरोप था कि बाबा इस बात पर भड़क गए थे और सिद्धार्थ चौधरी की पिटाई करा दी थी।

पुलिस विभाग में पैठ

करौली सरकार के बाउंसरों और सेवादारों ने डॉक्टर के नाक की हड्डी और सिर फोड़ दिया था। डॉक्टर के परिजन उन्हें नोएडा ले जाकर हॉस्टिल में भर्ती कराया था। स्वस्थ होने के बाद डॉक्टर ने 22 मार्च को बाबा और उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। डॉक्टर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें डॉक्टर और बाबा के बीच बहस को साफ देखा जा सकता था। इसके साथ ही आश्रम में डॉक्टर के साथ मारपीट का भी वीडियो सामने आया था। करौली सरकार की पुलिस विभाग में भी अच्छी पकड़ है। वहीं बिधनू थाने की पुलिस भी बाबा के दरबार माथा टेकती है।

बाबा पर आरोप साबित नहीं हुए

बिधनू थाना प्रभारी सतीश राठौर का कहना है कि करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया के खिलाफ मारपीट या फिर किसी अन्य तरह का आरोप साबित नहीं हुए हैं। इस लिए उनका नाम आरोप पत्र में शामिल नहीं किया गया है। वहीं बाकी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़