Explore

Search

November 1, 2024 6:58 pm

नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेने पहुंची सीडीओ 

2 Views

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत तहसील क्षेत्र कर्नलगंज में नगर पालिका एवं बनगर पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र की खरीद प्रारम्भ हो चुकी है जिसका जायजा लेने मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अरुनमौली कर्नलगंज तहसील पहुंचक सभी पटलों पर जाकर पूरी व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी करनेलगंज हीरालाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के आरओ एसडीएम हीरालाल व एआरओ खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि अध्यक्ष पद के 9 व सभासद पद के 34 नामांकन पत्र की खरीद की गई है। मगर एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं किया गया है।

वहीं नगर पंचायत परसपुर के आरओ हरीश कुमार व एआरओ विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 3 व सभासद पद के लिए 17 पर्चे खरीदे गए है। जिसमें से एक नामांकन पत्र जमा नहीं किये गए हैं।

नगर पंचायत कटरा बाजार के आरओ नृसिंह नरायन वर्मा व एआरओ अरुण कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 12 व सभासद पद के लिए 18 नामांकन पत्रों की खरीदारी अभ्यर्थीयों द्वारा की गई है। नामांकन के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये मुस्तैद रहकर भ्रमणशील रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."