कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में फिर एक बार रिश्तों का खून हुआ है। जहां वृद्ध पिता को पुत्र ने अपने बेटे के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पिता द्वारा जमीन बेचने की चर्चा सुन बड़ा बेटा आग बबूला हो गया था। इसके बाद पुत्र-पिता से बेची जमीन की रकम मांगने पहुंचे, लेकिन रकम मांगने पर पिता और पुत्र में विवाद हो गया। इसी के बाद बड़े पुत्र और पौत्र ने पिता को दिनदहाड़े घर से घसीटकर मौत के घाट उतार दिया, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। दरअसल, बड़े पुत्र को आशंका थी कि जमीन बेचकर पिता ने छोटे पुत्र को राशि थमा दी है।
मामला हमीरपुर जिले सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सिमनौडी गांव का है। जहां के निवासी 75 वर्षीय रामगुलाम प्रजापति के दो पुत्र कामता एवं कालीचरण हैं।
बड़ा पुत्र कामता परिवार सहित अलग रहता है। जबकि रामगुलाम और उसकी पत्नी शिवरानी अपने छोटे पुत्र कालीचरण के साथ रहते हैं। कालीचरण कल जब सुमेरपुर कस्बे में मजदूरी करने चला गया और दोपहर करीब एक बजे शिवरानी पड़ोस में चली गई और घर पर सिर्फ अब रामगुलाम और उसकी छोटी बहू वंदना थे। इसी बीच बड़ा पुत्र कामता अपने बेटे लल्लू के साथ आ धमका और पिता को गाली गलौज कर जमीन बिक्री का हिसाब देने की बात कहने लगा।
पिता द्वारा जमीन बेचने की बात से इनकार करने पर दोनों उसे घर से बाहर घसीट लाए और कुल्हाड़ी से गर्दन पर प्रहार कर मार डाला। बचाने के लिए छोटी बहू वंदना दौड़ी तो उसे भी जमकर मारा पीटा। जिसके बाद वह जान बचाकर भाग खड़ी हुई। घटना के बाद कामता परिवार सहित मकान में ताला डालकर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."