राकेश तिवारी की रिपोर्ट
गोरखपुर, गोरखपुर में महिला थाना परिसर में किन्नर समाज के दो गुट आपस में भिड़ गए। कहासुनी के बाद हुई मारपीट के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। कैंट थाना पुलिस दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
इस बात पर हुआ विवाद
महिला थाना परिसर में स्थित पुलिस कंट्रोल के दूसरे तल पर बने किन्नर सुरक्षा प्रकोष्ठ के कार्यालय का शुक्रवार की दोपहर में उद्घाटन था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुछ किन्नर पहले से पहुंचे थे। इसी दौरान किन्नर समाज की महामंडलेश्वर कनकेश्वरी देवी पहुंच गई और दूसरे गुट को फर्जी बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी।
मामला बढ़ने पर एक पक्ष के किन्नर को पुलिस ने सुरक्षित महिला थाने के कमरा में बंद कर मामला शांत कराने का प्रयास किया तो महामंडलेश्वर व उनके समर्थक थाने के अंदर पहुंच गए। कमरे में रखे गए दूसरे गुट के एक किन्नर को पीट दिया। कनकेश्वरी देवी का का आरोप है कि कार्यक्रम में पुलिस ने फर्जी लोगों को बुलाया था। महामंडलेश्वर होने के बाद भी उन्हें सूचना नहीं दी गई।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि दोनों गुट की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर कैंट थाना पुलिस जांच कर रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।
पत्नी पर नकदी व जेवर लेकर भागने का आरोप
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल हरपुर निवासी सक्शेन चौहान ने पत्नी के विरुद्ध तहरीर दी है। आरोप लगाया कि उसने दोपहर दो बजे मामा को बुलाकर घर में आग लगा दी। इसके बाद नकदी समेत जेवरात लेकर फरार हो गई।
रास्ते में मिली जली हुई अज्ञात बाइक
क्षेत्र के गगहा-जानीपुर मार्ग पर टेकुआ गांव जाने वाले मार्ग पर जली हुई एक अज्ञात बाइक मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधर ग्रामीणों का कहना है कि गगहा में दिन-रात वालीबाल मैच चल रहा है। ऐसे में 12 बजे रात तक लोगों का आना जाना लगा रहता है। इसके बाद ही बाइक जलाई गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."