दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा में पेश हो रहे बजट वाले दिन काली शेरवानी में पहुंचें। उनके साथ विपक्ष में बैठे समाजवादी पार्टी के ज्यादातर विधायक शेरवानी पहनकर आए। अखिलेश यादव की शेरवानी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग कई तरह की चर्चा करने लगे। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने भी सपा प्रमुख की फोटो पर कमेंट किया।
अखिलेश यादव की फोटो वायरल
विधानसभा में काली शेरवानी पहनकर पहुंचें अखिलेश की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने भी कई फोटोज अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए बजट पर सावल उठाया। उन्होंने लिखा, ”दिशाहीन बजट जिसमें न वर्तमान की समस्याओं का सुलझाव है न भविष्य का रास्ता, न रोज़गार है न उसका विचार… ऐसे कैसे बनेगी 1 ट्रिलियन की इकॉनमी?” वहीं, सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अखिलेश की तस्वीर के साथ कमेंट किया गया- हुज़ूर आज का ‘बजट’ शेरवानी में, बड़ी-बड़ी उम्मीदों की मेज़बानी में।
शेरवानी पर अखिलेश यादव ने दिया ऐसा जवाब
सपा विधायक शहजिल इस्लाम से अखिलेश और अन्य नेताओं के शेरवानी पहने के पीछे कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम विधायक शेरवानी में सदन में पहुंचे हैं। आज का ड्रेस कोड पार्टी ने तय किया है और सब इसके चलते शेरवानी में आये हैं।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश यादव ने शेरवानी के सवाल पर चुटीले अंदाज में कहा कि जब विपक्ष के पास कुछ नहीं तो कम से कम अच्छे कपड़े तो पहन ही सकते हैं।
अखिलेश यादव की फोटो पर कांग्रेस नेता ने किया ऐसा ट्वीट
अखिलेश यादव की वायरल तस्वीर पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने लिखा, “शेरवानी की लंबाई कम है, थोड़ी बड़ी होती तो और शानदार लगती।” बता दें कि कुछ लोगों ने अखिलेश की फोटो पर भारत के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू का भी जिक्र किया है।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने किये ऐसे कमेंट्स
पत्रकार श्वेता रॉय ने कमेंट किया,”बजट पेश होना था खास दिन था अखिलेश यादव ने शरवानी पहन लिया..अब इस पर भी सियासत गरमाने लगी है…कहीं ऐसा ना हो कि आगे चलकर बीजेपी समर्थक शादी में भी शेरवानी पहनने से बचने लगे।” पूर्व सपा नेत्री रोली मिश्रा तिवारी ने लिखा कि वो “शेरवानी” में, हम शेर वाणी में। @AdvMalikSahab नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया- आपके ‘बजट’ से ज्यादा हमारी ‘शेरवानी’ के चर्चे हैं। @Sabhapa30724463 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,”भैयाजी का नया टोटका।अब विधानसभा में शेरवानी पहन कर जा रहे हैं यह बताने के लिए कि हर सपाई आजम खान है।”
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."