पाटेश्वर शुक्ल की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। लखनऊ गोमती तट के किनाऱे अनारा देवी शहीद संस्थान के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के कर कमलों द्वारा अनारा देवी शहीद संस्थान के अध्यक्ष ओज कवि मुकेशानंद ने खीरी लखीमपुर के 28 बार रक्तदान करने वाले श्री देव जुनेजा समाजसेवी एवं 450 गौ माता घायलों की चिकित्सा करने वाले समाजसेवी जसवंत राज, रजत गुप्ता, पार्थ वर्मा, हरे राम भारती, अंकित वर्मा को अंग वस्त्र माला पहना कर सम्मानित किया।
यह बच्चे खीरी लखीमपुर जनपद में किसी भी क्षेत्र में कोई भटकती हुई गाय घायल दशा में पड़ी हुई गाय मिलती है तो इसकी चिकित्सा निशुल्क करते हैं और किसी को अगर ब्लड की जरूरत पड़ती है तो यह टीम हर वक्त अपना या अपनी टीम के सदस्यों द्वारा ब्लड दान करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ऐसे समाजसेवियों का सम्मान करना अनारा देवी शहीद संस्थान का सौभाग्य है सम्मानित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई पुलिस अधिकारियों ने इंस्पेक्टरों ने इन समाजसेवियों की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
अनारा देवी शहीद संस्थान के अध्यक्ष ओज कवि मुकेशानंद ने बताया भारत के हर प्रांत हर जिले में हमको देश भक्तों राष्ट्रभक्तो को जगाना है। हमारा देश आज जीवित है ऐसे भगत सिंह जैसे बच्चों से यदि समाजसेवियों का सम्मान नहीं होगा इन बच्चों को सम्मानित भावना से पुलिस नहीं देखेगी तो उनके मनोबल कुंठित हो सकते हैं इसलिए इनको सम्मानित करके हौसला देना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."