आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र परसपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालयनीरपुर ख्याला में शनिवार को संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षक डायरी पाठ्ययोजना,अभ्यास पुस्तिका का प्रयोग,निपुण भारत के अंतर्गत लक्ष्य प्राप्ति,कायाकल्प ,विद्युतीकरण,तथा शिक्षण में होने वाली कठिनाइयों के निराकरण हेतु विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक व मंडलीय कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय द्वारा विधिपूर्वक किया गया।बैठक की अध्यक्षता अशोक कुमार पाण्डेय ने किया। बैठकोपरांत कृष्ण नारायण तिवारी ने राष्ट्रगान के साथ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर अशोक कुमार पाण्डेय, संतोष कुमार पाण्डेय, कृष्ण नारायण तिवारी, असद रफी, अश्वनी पाठक, वेद प्रकाश सिंह, जलील खाँ, गिरीश पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, सोनी तिवारी, सीमा, ऋचा श्रीवास्तव, रामजी, अजय यादव, विवेक श्रीवास्तव, मनोज तिवारी सहित अन्य तमाम शिक्षकगण उपस्थित रहे ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."