Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 11:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विवादों के ‘अखाड़े’ के पुराने पहलवान हैं बृजभूषण सिंह

14 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

1991 में बलरामपुर से भाजपा के टिकट पर पहली बार सांसद बने बृजभूषण पर फरवरी से जून 1993 के बीच दाउद इब्राहिम के चार सहयोगियों को अपने आधिकारिक आवास पर शरण देने का आरोप लगा था। इस मामले में उनको टाडा के तहत गिरफ्तार किया गया था। 1996 में बृजभूषण जेल में रहते हुए गोंडा से अपनी पत्नी केतकी सिंह को लोकसभा चुनाव लड़ाया और केतकी को जीत हासिल हुई। बाद में बृजभूषण आरोपों से बरी हो गए।

पंडित सिंह पर जानलेवा हमले का आरोप

बृजभूषण पर सपा सरकार में मंत्री रहे विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह पर जानलेवा हमले का भी आरोप था। पंडित सिंह अक्सर चुनावों के दौरान गोली के निशाने मंच से दिखाकर वोट मांगा करते थे। हालांकि, पंडित सिंह इस मुकदमे में कभी गवाही के लिए नहीं गए और बृजभूषण भी इसे राजनीतिक साजिश बताते रहे। पिछले महीने अदालत ने बृजभूषण सहित तीन आरोपितों को बरी कर दिया गया।

जब अटल ने कहा था- ‘तुमने ब्राह्मण की हत्या करवा दी’

2004 में राजस्व मंत्री रहे घनश्याम शुक्ला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में भी बृजभूषण आरोपों के घेरे में आए थे। खुद बृजभूषण से कई इंटरव्यू में इस वाकये का जिक्र करते हुए कहा था कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी तक ने उनसे कहा, कि ‘तुमने ब्राह्मण की हत्या’ करवा दी। बृजभूषण पर यूएस-न्यूक्लियर डील को लेकर 2008 में यूपीए के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा के स्टैंड से इतर जाकर कांग्रेस के समर्थन का आरोप लगा था। उस समय मुलायम सिंह यादव कांग्रेस के खेवनहार बने थे और बृजभूषण सपा में चले गए थे।

रांची में पहलवान को मंच पर मार दिया था थप्‍पड़

15 दिसंबर, 2021 को रांची में एक आयोजन के दौरान बृजभूषण का मंच पर एक पहलवान को थप्पड़ मारते हुए विडियो भी वायरल हुआ था, जिस पर काफी विवाद हुआ। हालांकि 2011 से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर काबिज बृजभूषण की कुर्सी को कोई हिला नहीं पाया।

हेलिकॉप्‍टर और काफिलों के साथ चलने के शौकीन

निजी हेलिकॉप्टर और गाड़ियों के लंबे काफिलों के साथ चलने के शौकीन बृजभूषण की बयानबाजी उनके अपने दल पर भी बहुत भारी पड़ती है। हालांकि, गोंडा व आस-पास के उनका रसूख इतना है कि वह खुद सांसद और उनके बेटे प्रतीक भूषण सिंह विधायक हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़