Explore

Search

November 2, 2024 3:01 pm

तहसील दार व अमीनो की टीम ने बकायेदारों पर कसा शिकंजा

2 Views

नरेश ठाकुर की रिपोर्ट

शिकोहाबाद में जिलाधिकारी रवि रंजन के निर्देशन में एसडीएम शिवध्यान पांडेय के नेतृत्व में तहसीलदार और अमीनों की टीम ने बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी श्रृंखला में चार बकायेदारों को पकड़ कर राजस्व हवालात में भेजा गया है।

उपजिलाधिकारी शिव ध्यान पांडे ने बताया कि तहसील क्षेत्र में चार लाख रुपये से अधिक के बड़ी संख्या में बकायेदार हैं। इन सभी बकायेदारों से वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में तहसीलदार हर्षवर्धन और राजस्व टीम ने निकाऊ खैरगढ़ निवासी हरी सिंह पुत्र रामस्वरूप विद्युत देय बकायदार एवं बैंक बकायदारों में सुघर सिंह पुत्र रामनाथ निवासी बैरनी सनोरा ,भानुप्रताप सिंह पुत्र श्याम बहादुर निवासी आरापुर, दिवारी लाल पुत्र किशनलाल निवासी सांखिनी के यहां एसडीएम और तहसीलदार राजस्व टीम के साथ पहुंचे जिन पर चार लाख रुपए से अधिक का बकाया होने पर जमा करने को कहा। जब बकायदारों ने रुपया जमा करने में असमर्थता जताई तो राजस्व टीम ने राजस्व हवालात में भेज दिया।

उप जिलाधिकारी शिवध्यान पांडेय ने बताया कि बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिन लोगों पर किसी भी प्रकार का बकाया धनराशि है, वे शीघ्र जमा कर दें। अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."